अपनी विश्वसनीयता, प्रामाणिकता और खोजी पत्रकारिता की उज्ज्वल परंपरा का प्रतीक रहा साप्ताहिक 'ब्लिट्ज'अपने संस्थापक आर के करंजिया की 110वीं जयंती (15 सितम्बर,2022)के दिन अपने अँग्रेजी व हिंदी संस्करणों की फिर से शुरुआत करने जा रहा है।
अरसे से बंद यह दोनों संस्करण फिर से अपने अतीत को धारदार बनाये रखेंगे यह उम्मीद है।
बोर्ड के चेयरमैन अनिल वोहरा व दीपक द्विवेदी (चेयरमैन व एडिटर इन चीफ ) ने एनसीपीए में शाम 6 बजे आयोजित इस समारोह की जानकारी दी है।
धमाकेदार पत्रकारिता का पर्याय रहा 'ब्लिट्ज'माना जा रहा है फिर से प्रतिरोध की पत्रकारिता के नये शिखर रचेगा।