Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

देश का नंबर वन यूनिवर्सिटी DU का हाल बेहाल / न्यू इंडिया के वन की गारंटी

$
0
0

 (प्रेस विज्ञप्ति  )   - 26 / 3 / 2024 


* डीयू कुलपति से एडहॉक टीचर्स की कम से कम दस साल की सर्विस काउंट करने की मांग फोरम ने की ।


*  स्थायी हुए 4600 टीचर्स में से 15 फीसदी के पास 10 साल से  ज्यादा का है टीचिंग एक्सपीरियंस 


* 10 साल की एडहॉक सर्विस काउंट uनहीं हुई तो नहीं बन पायेंगे अधिकांश एसोसिएट प्रोफेसर व  प्रोफेसर । 


* दिल्ली विश्वविद्यालय से बाहर अन्य विश्वविद्यालयों में  होती है पूरी एडहॉक सर्विस काउंट । 


                 फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने  दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को पत्र लिखकर मांग की है कि दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध विभागों व कॉलेजों में हो चुकी  शिक्षकों की स्थायी नियुक्ति में एडहॉक टीचर्स की कम से कम दस साल की सर्विस काउंट करने की मांग की है । उन्होंने बताया है कि  दिल्ली विश्वविद्यालय में एक दशक बाद सहायक प्रोफेसर के पदों पर यह नियुक्तियां हुई है ।  विश्वविद्यालय के विभागों व उससे संबद्ध विभिन्न कॉलेजों में हुई स्थायी नियुक्ति की प्रक्रिया में  9 मार्च 2024 तक  लगभग 4600  टीचर्स परमानेंट हुए हैं । इन परमानेंट टीचर्स में लगभग 15 फीसदी ऐसे टीचर्स है जिनके पास 10 वर्ष से लेकर 20 -22 साल तक का टीचिंग एक्सपीरियंस ( शिक्षण अनुभव ) है ।  एडहॉक टीचर्स की पास्ट सर्विस काउंट न किए जाने को लेकर 35 से 55 साल से अधिक उम्र के शिक्षकों में गहरा रोष व्याप्त है । उनका कहना है कि हमारी एडहॉक सर्विस काउंट नहीं होगी तो हम एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर पद से वंचित रह जायेंगे । जबकि 2014 से पूर्व पूरी एडहॉक टीचर्स की पास्ट सर्विस काउंट होती थीं ।


                 फोरम के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को लिखे पत्र में बताया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में लंबे समय से शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने के कारण एडहॉक शिक्षकों का शिक्षण अनुभव ( टीचिंग एक्सपीरियंस ) 5 ,10 वर्ष से 20--22 और उससे अधिक अनुभव रखने वाले शिक्षक है । उन्होंने बताया है कि हाल ही में एडहॉक टीचर्स से स्थायी हुए इन शिक्षकों में 500  से अधिक वे टीचर्स है जो 15 या 20 साल सर्विस करेंगे । विश्वविद्यालय प्रशासन यदि इन शिक्षकों की नियुक्ति समय से करता तो इनमें एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर होते लेकिन स्थायी नियुक्ति 2022 -2023 में होने से तथा उम्र ज्यादा होने के कारण इनमें बहुत से शिक्षक एसोसिएट प्रोफेसर भी नहीं बन पायेंगे क्योंकि एडहॉक टीचर्स की पास्ट सर्विस काउंट केवल 4 साल तक की जा रही है । डॉ. सुमन ने बताया है कि 2014 से पहले एडहॉक टीचर्स की पूरी पास्ट सर्विस काउंट होती थीं लेकिन अगस्त 2014 के बाद से एडहॉक टीचर्स के परमानेंट होने पर 4 साल की ही सर्विस काउंट होगी उससे ज्यादा नहीं ।  उन्होंने यह भी बताया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय से अन्य विश्वविद्यालयों में जाने वाले एडहॉक टीचर्स की पूरी पास्ट सर्विस काउंट हो रही है और वे एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर भी बन रहे है । दिल्ली विश्वविद्यालय से अन्य विश्वविद्यालयों में गए बहुत से एडहॉक वहां जाकर एसोसिएट प्रोफेसर बने है । उनका कहना है कि जब अन्य विश्वविद्यालय उनकी पास्ट सर्विस काउंट कर रहे है तो दिल्ली विश्वविद्यालय अपने यहाँ के एडहॉक से स्थायी हुए शिक्षकों की पास्ट सर्विस काउंट क्यों नहीं कर रहा है ? 


                डॉ . सुमन ने कुलपति को लिखें पत्र में उन्हें यह  बताया है कि वर्ष 2014 से पूर्व दिल्ली विश्वविद्यालय में स्थायी नियुक्ति के बाद एडहॉक टीचर्स की पूरी पास्ट सर्विस काउंट होती रही है लेकिन 2014 के बाद से एडहॉक टीचर्स की 4 साल की पास्ट सर्विस काउंट की जा रही है । उन्होंने बताया है कि हाल ही में नियुक्त हुए टीचर्स में  40 ,45 से 50 या उससे अधिक उम्र पार कर गए हैं उन्हें सेवानिवृत्ति के बाद न तो पेंशन में लाभ मिलेगा और न ही वे एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर बन पायेंगे ?  उनका कहना है कि यदि विश्वविद्यालय प्रशासन इन एडहॉक टीचर्स की समय पर स्थायी नियुक्ति कर देता तो उन्हें एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर के साथ - साथ सेवानिवृत्ति के पश्चात पेंशन का भी अधिक लाभ मिलता । 


               डॉ. सुमन ने कुलपति प्रो.सिंह को यह भी बताया है कि दिल्ली विश्वविद्यालय  में पढ़ाने वाले एडहॉक टीचर्स डीयू के विभागों में एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर जब आवेदन करते हैं तो उनकी पूरी पास्ट सर्विस काउंट होती है और उन्हें विभागीय साक्षात्कार में बुलाया जाता है और उनकी नियुक्ति भी हुई है । उनका कहना है कि जब विभागों में एडहॉक टीचर्स की पास्ट सर्विस काउंट करके उन्हें एसोसिएट प्रोफेसर का लाभ दिया जा सकता है तो कॉलेजों में क्यों नहीं ? कॉलेज शिक्षकों पर भी इसी नियम  को लागू करते हुए पास्ट सर्विस काउंट की जाये ताकि एडहॉक टीचर्स को उसकी पास्ट सर्विस का पूरा लाभ मिल सकें । यदि विश्वविद्यालय ऐसा करता है तो हाल ही में एडहॉक टीचर्स से स्थायी हुए ये टीचर्स एसोसिएट प्रोफेसर व प्रोफेसर बन सकते है ।


डॉ. हंसराज सुमन 

चेयरमैन ---फोरम ऑफ एकेडेमिक्स फॉर सोशल जस्टिस 

फोन -- 9717 114595


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>