अरविन्द कुमार सिंह
मुक्त ज्ञानकोश विकिपीडिया से
नाम अरविंद कुमार सिंह लेखन तथा पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन दशक से अधिक समय से सक्रिय। विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में 600 से अधिक रचनाएं प्रकाशित। आकाशवाणी और टेलीविजन चैनलों पर 400 से अधिक कार्यक्रम। एनसीईआरटी के आठवीं कक्षा के हिंदी पाठ्यक्रम में पाठ शामिल।
प्रमुख संस्थान, जिनमें सेवाऐं प्रदान कीं 1. जनसत्ता, नई दिल्ली में दिसंबर 1983 से सितंबर 1986 तक इलाहाबाद से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड क्षेत्र के संवाददाता के रूप में कार्य। 2. चौथी दुनिया हिंदी साप्ताहिक, नई दिल्ली में 26 सिंतंबर 1986 से अप्रैल 1990 तक नई दिल्ली मे स्टाफ रिपोर्टर, चीफ रिर्पोटर, ब्यूरो प्रमुख और कुछ समय तक संपादकीय प्रभारी जैसी भूमिकाओं में कार्य। 3. अमर उजाला दैनिक के राष्ट्रीय राजनीतिक ब्यूरो,नई दिल्ली में 1 मई 1990 से मई 2001 तक वरिष्ठ संवाददाता, प्रधान संवाददाता, डिप्टी ब्यूरो चीफ और लखनऊ ब्यूरो के प्रभारी समेत कई प्रमुख भूमिकाओं मे कार्य। 4 जनसत्ता एक्सप्रेस तथा इंडियन एक्सप्रेस (लखनऊ संस्करण) में 1 जून 2001 से 31 जुलाई 2006 तक दिल्ली ब्यूरो प्रमुख, राजनीतिक संपादक तथा प्रभारी संपादक जैसी भूमिका में कार्य। 5. हरिभू्मि हिंदी दैनिक,के दिल्ली संस्करण में 1 अगस्त 2006 से 28 जनवरी 2009 तक स्थानीय संपादक। 6. संप्रति: रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में परामर्शदाता तथा भारतीय रेल पत्रिका का संपादक।
पुरस्कार-सम्मान 1. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा यूनेस्को द्वारा आयोजित राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता,1996 के शीर्ष कोटि में हिंदी का पहला विजेता. तत्कालीन राष्ट्रपति डा.शंकरदयाल शर्मा द्वारा 8 सितंबर 1996 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में पुरस्कृत. 2. हिंदी पत्रकारिता मे योगदान के लिए हिंदी अकादमी, दिल्ली सरकार द्वारा साहित्यकार सम्मान (पत्रकारिता) 1999-2000 से पुरस्कृत. 9 जून 2000 को फिक्की सभागार नई दिल्ली में विख्यात साहित्यकार श्री विष्णु प्रभाकर तथा मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित द्वारा सम्मानित। 3. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता 1998 में विजेता और राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के महानिदेशक द्वारा मई 1998 में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में सम्मानित। 4. ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए रूरल जर्नलिस्ट्स एसो. आफ इंडिया के 27वें राष्ट्रीय सम्मेलन में तत्कालीन केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री जनेश्वर मिश्र द्वारा श्रृंगवेरपुर धाम (इलाहाबाद) में 24 नवंबर 1996 को सम्मानित. 5. पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए 1996 के आराधकश्री पुरस्कार से दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री चरतीलाल गोयल द्वारा सम्मानित। स्थान कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली, दिनांक 2 अप्रैल 1996। 6. इलाहाबाद श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से 1985 के विद्या भास्कर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वीरबहादुर सिंह द्वारा सम्मानित। दिनांक 14 जुलाई 1986, स्थान-प्रयाग संगीत समिति हाल, इलाहाबाद। 7. उत्तर प्रदेश पत्रकारिता संस्थान द्वारा विख्यात लेखक श्री अमृतलाल नागर और पत्रकार श्री कुलदीप नैयर द्वारा वर्ष 1987 के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति समाजोत्थान और रचनात्मक पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित। स्थान-सहकारिता भवन, लखनऊ, 11 अक्तूबर 1987. 8. अंजुमन रजा ए मुस्तफा समाजसेवी संस्था,बस्ती द्वारा आयोजित कौमी एकता सम्मेलन में अल्पसंख्यकों के हित में निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पुरस्कृत, दिनांक 25 अक्तूबर 1988, इस्लामिया कालेज, छावनी (बस्ती)। 9. नगर पालिका खतौली द्वारा 30 मई, 2000 को पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य के लिए नागरिक अभिनंदन । राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और सांसद चौ. अजित सिंह द्वारा सम्मानित। 10. भारत कृषक समाज द्वारा आयोजित समारोह में पूर्व केेंद्रीय कृषि मंत्री डा. बलराम जाखड़ द्वारा कृषि पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए 27 दिसंबर 2000 को सम्मानित। 11. भारतीय समाज सेवक संघ के तत्वावधान में शहीद रमेश चंद्र की 17वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यो के लिए कलम के सिपाही पुरस्कार से उ.प्र. के पूर्व राज्यपाल श्री रोमेश भंडारी द्वारा 20 मई 2001 को नई दिल्ली में सम्मानित। 12. हिंदी पत्रकारिता और लेखन के लिए जीटीवी सृष्टि पुरस्कार से दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष चौ. प्रेम सिंह द्वारा सम्मानित, दिनांक 25 मई 2002,नई दिल्ली। 13. आईएफजेए द्वारा 24 मार्च 2005 को राजनीतिक पत्रकारिता तथा संपादन के क्षेत्र में योगदान के लिए अन्नासाहब पी. शिंदे मीडिया कोआपरेटर एंड सोशल लीडर्स एवार्ड से केंद्रीय खाद्य व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा सम्मानित। 14. प्रेस क्लब, रायबरेली द्वारा 30 मई 2006 को सम्मानित। 15. पश्चिमी उ.प्र. पत्रकार संघ द्वारा 25 दिसंबर 2006 को मेरठ में सम्मानित। 16. पत्रकारिता और लेखन के लिए किए गए कार्यो के लिए बस्ती में केंद्रीय संचार राज्यमंत्री डा. शकील अहमद द्वारा 6 फरवरी 2007 को नागरिक अभिनंदन समारोह में सम्मानित. आयोजक श्री जगदंबिका पाल। 17. इलाहाबाद प्रेस क्लब द्वारा 30 मई 2008 को सम्मानित। 18. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा 12 जुलाई, 2008 को बेस्ट जर्नलिस्ट (प्रिंट मीडिया) एवार्ड से दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित द्वारा सम्मानित। 19. दिल्ली शिक्षा एवं खेल विकास संघ द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सासंद श्री जयप्रकाश अग्रवाल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मेजर वेद प्रकाश द्वारा 10 अगस्त 2008 को राजेंद्र भवन,नई दिल्ली में राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित। 20. लायंस क्लब द्वारा 9 सितंबर 2008 को आयोजक विशेष समारोह में दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री अरविंदर सिंह लवली द्वारा शिक्षक रत्न पुरस्कार से सम्मानित। 21.भारतीय मानक ब्यूरो, केंद्रीय प्रयोगशाला में 26 सितंबर 2008 को हिंदी सेवा के लिए हिंदी पखवाड़ा के मौके पर सम्मानित। 22. इंडियन फारमर्स कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) के 11वें हिंदी सम्मेलन में इफको हिंदी सेवी पुरस्कार-2008 से इफको के प्रबंध निदेशक डा. उदय शंकर अवस्थी, विख्यात रचनाकार श्री अजित कुमार तथा डा. दिनेश शुक्ल द्वारा 17 नवंबर 2008 को नई दिल्ली में सम्मानित। 23. रेल मंत्रालय द्वारा रेल सप्ताह समारोह के दौरान प्रशस्तियों के लिए 5,000 रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित। पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए कई अन्य सामाजिक व पत्रकार संगठनों तथा विश्वविद्यालयों द्वारा सम्मानित।
लेखन का मुख्य क्षेत्र 1-परिवहन एवं संचार क्षेत्र, पर्यावरण,मानव अधिकार, बाल और महिला कल्याण, मीडिया, रक्षा मामले ,मानव संसाधन, कृषि तथा राष्ट्रीय राजनीति। 2-उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्टï्र, बिहार, हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान तथा पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष अध्ययन। 3-किसान आंदोलन, ग्रामीण विकास, दलित समस्या, सांप्रदायिक समस्या, सामजिक विसंगतियों तथा डाकू समस्या और इतिहास। 4-वैदेशिक मामलों में भारत-पाक संबंधों तथा दक्षिण एशियाई समाज तथा राजनीति। 5-साहित्य तथा कला क्षेत्र।
प्रकाशन संबंधी कार्य -भारतीय डाक : सदियों का सफरनामा-पुस्तक नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया द्वारा हिंदी, उर्दू तथा अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित. इस विषय पर करीब 12 सालों तक सारे पहलुओं पर व्यापक अध्ययन एवं अनुसंधान किया गया है। भारत सरकार ने इस पुस्तक को सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में प्रकाशित करने का फैसला लिया है। -राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( एनसीईआरटी ) द्वारा प्रकाशित आठवीं कक्षा की हिंदी पाठ्यपुस्तक वसंत भाग-3 में एक लेख चिट्ठियों की अनूठी दुनिया वर्ष 2008 से पाठ्यक्रम में शामिल। -अयोध्या विवाद: एक पत्रकार की डायरी, पुस्तक शिल्पायन द्वारा 2010 में प्रकाशित। -1857 में किसानों और मजदूरों की भूमिका पर शिल्पायन प्रकाशन द्वारा पुस्तक प्रकाशनाधीन। -भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान पुस्तक प्रकाशन विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रकाशनाधीन। -कविता संग्रह-मेरा संकल्प प्रकाशनाधीन। -डाक टिकटों में भारत दर्शन, पुस्तक नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशनाधीन। -दिवाला से दीवाली तक: भारतीय रेल के कायाकल्प की कहानी, लेखक श्री सुधीर कुमार (आक्सफोर्ड प्रेस द्वारा प्रकाशित) की पुस्तक का हिंदी अनुवाद। राजपाल एंड संस-2008। -भारतीय महिला कृषक, लेखिका एम.कृष्णराजा की पुस्तक का हिंदी अनुवाद। नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया-2010। -भारत में जल परिवहन, पुस्तक का भारतीय जलमार्ग प्राधिकरण,पोत-परिवहन मंत्रालय,भारत सरकार के लिए लेखन (कार्य जारी)। -1857 और भारतीय डाक-तार, विशेष आलेख-अप्रैल जून 2007 मीडिया विशेषांक, 1857 एक पुनर्यात्रा, केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा प्रकाशित। -1857 और भारतीय संचार तंत्र विशेष आलेख-जनवरी-मार्च 2008 अंक, इंद्रप्रस्थ भारती में प्रकाशित, प्रकाशक: हिंदी अकादमी, दिल्ली। -साक्षरता से ही विकास की गति में वृद्धि संभव, विशेष आलेख, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की पत्रिका उच्च शिक्षा पत्रिका के शरद 1996 अंक में प्रकाशित। -आजादी के 50 साल-क्या खोया क्या पाया,वाणी प्रकाशन द्वारा दो खंडों में प्रकाशित पुस्तक में विशेष खंड भारतीय रेल-पराधीनता से आत्मनिर्भरता तक का सफर प्रकाशित। -सांप्रदायिकता की चुनौती-उदयन शर्मा स्मृति ग्रंथ-2008 पुस्तक में विशेष आलेख सांप्रदायिक समस्या और पत्रकारिता प्रकाशित। -स्टिंग आपरेशन (संपादक श्री हंसराज सुमन) में बेलगाम खबरिया चैनल तथा चैनलों को नियम कानून में बांधना जरूरी दो आलेख प्रकाशित-2008। -भारत सरकार की पत्रिकाओं योजना तथा भारतीय रेल में कई विशेष आलेख प्रकाशित। -देश के सभी प्रमुख पत्र -पत्रिकाओं में ज्वलंत सवालों पर आलेख तथा रिपोर्ट प्रकाशित। -देश की कई प्रमुख जानी-मानी हस्तियों से साक्षात्कार। -कई रिपोर्टें तथा आलेख अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी तथा अन्य भारतीय भाषाओं में अनूदित होकर प्रकाशित।
प्रकाशन -खेती, कृषि-विस्तार, योजना, कुरुक्षेत्र, रविवार, दिनमान, साप्ताहिक हिंदुस्तान, नवभारत टाइम्स, दैनिक हिंदुस्तान, कादंबिनी, नवनीत, दैनिक जागरण, स्वतंत्र भारत, नई दुनिया, राजस्थान पत्रिका, उच्च शिक्षा पत्रिका, भारतीय रेल, प्रतियोगिता दर्पण, भगीरथ, आविष्कार, इंडिया न्यूज,वल्र्ड आफ ग्रेट फेसेस, मानवाधिकार आयोग: नई दिशाएं, हरिभूमि,जनसत्ता समेत विभिन्न महत्वपूर्ण पत्र पत्रिकाओं में 600 से अधिक आलेख प्रकाशित ।
आकाशवाणी, दूरदर्शन व अन्य टीवी चैनल
-आकाशवाणी इलाहाबाद और नई दिल्ली के विभिन्न प्रभागों यथा युववाणी, उद्योग-दर्शन, खेती- किसानी,बाल गोपाल तथा सामान्य प्रभागों में विविध विषयों पर 1982 से 350 से अधिक वार्ता एवं आलेख प्रसारित. आकाशवाणी दिल्ली तथा एफएम-2 पर समाचार समीक्षा, संसद समीक्षा, इस सप्ताह संसद में, सामायिकी तथा अन्य कई कार्यक्रमों का लगातार प्रसारण. इसके साथ ही-विदेश प्रसारण सेवा में रेलवे और कृषि निर्यात विषय पर कई वार्ताएं प्रसारित.
आकाशवाणी के वे प्रमुख कार्यक्रम जिनमें वार्ताएं प्रसारित होती रही हैं- - एफएम गोल्ड-समाचार समीक्षा - चर्चा का विषय है-हिंदी वार्ता एकांश - सामायिकी-हिंदी वार्ता एकांश - समाचार चर्चा - दोपहर समाचार-समाचार सेवा प्रभाग - समाचार विश्लेषण-एफ एम गोल्ड - प्रभात समीक्षा-समाचार सेवा प्रभाग - ग्राम संसार-बातचीत - विशेष कार्यक्रम-दोपहर समाचार (हिंदी वार्ता एकांश) - इस सप्ताह संसद में-रिपोर्टिंग यूनिट - उद्योग मंडल - संसद समीक्षा (राज्यसभा) - दिल्ली दर्शन-विकास की ओर - ह्यूमन फेस-हिंदी वार्ता एकंाश - वाद-संवाद-हिंदी वार्ता एकांश - सुर्खियों से परे-हिंदी वार्ता एकांश - बातचीत - कविता पाठ - परिचर्चा का संचालन - केंद्रीय मंत्रियों तथा विभागाध्यक्षों का साक्षात्कार -दूरदर्शन न्यूज के न्यूज एंड करेंट अफेयर्स कार्यक्रम में रेलवे तथा संचार से संबंधित विषयों के विशेषज्ञ केरूप में कई बार प्रसारण। - दूरदर्शन न्यूज के नया सवेरा कार्यक्रम में प्रसारण। -डीडी-1 के लिए रेल मंत्री का साक्षात्कार। -लोकसभा टेलीविजन में संचार, खेती-बाड़ी, संसद से जुड़े सवालों और महत्वपूर्ण ज्वलंत सवालों पर अतिथि के रूप में नियमित भागीदारी। -दूरदर्शन केंद्र, नई दिल्ली में पर्यावरण, कला तथा साहित्य समेत कई विषयों पर प्रसारण। -ईटीवी में उ.प्र. विधानसभा चुनाव 2002 की विशेष समीक्षा समेत कई कार्यक्रम। -जैन टीवी में विविध सामयिक विषयों पर 150 से अधिक कार्यक्रमों में भागीदारी। आरक्षण पर विशेष परिचर्चा और लोकसभा चुनाव 2004 में विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रण। -आजाद न्यूज में समसामयिक विषयों पर अतिथि के रूप में 25 से अधिक वार्ताएं प्रसारित। -एनडीटीवी, समय सहारा टीवी,जनमत, लाइव इंडिया, पाकिस्तान टेलीविजन, टोटल टीवी, बीबीसी वल्र्ड, चैनल-1, जनसंदेश, फोकस टीवी, हमार टीवी, सीएनईबी, पी-7 समेत कई चैनलों पर साक्षात्कार, वार्ता और चर्चाओं में भाग। -अयोध्या के धर्मनिरपेक्ष चरित्र पर एक वृत्तचित्र अयोध्या एक शहर यह भी में विचार सहयोग. -बीबीसी की हिंदी सेवा में विशेष आलेख लेखन।
अन्य उल्लेखनीय जानकारियां
-सन् 1987-1989 के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा प्रत्यायित और 1989 से लगातार भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय मुख्यालय पर प्रत्यायित पत्रकार। 1991 से 2006 तक रक्षा मंत्रालय द्वारा रक्षा संवाददाता के रूप में प्रत्यायित। कई महत्वपूर्ण रणनीतिक रक्षा स्थलों का अवलोकन और कारगिल युद्ध, पंजाब और पूर्वोत्तर में आतंकवाद तथा उग्रवाद से निपटने में सेना की भूमिका के कवरेज के साथ कई महत्वपूर्ण रक्षा और रेल उपक्रमों का अवलोकन। -अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन,18-19 नवंबर 1985 का कवरेज। -इलाहाबाद के 1986 के दंगों, मेरठ के दंगों, कई नरसंहारों तथा 1984 के सिख विरोधी दंगों तथा समेत कई हिंसाग्रस्त इलाकों का कवरेज। -1991 से लगातार संसद (राज्यसभा ) का कवरेज, सेंट्र्ल हाल में प्रवेश समेत स्थाई मान्यता -1988 से रेलवे संवाददाता के रूप मे कार्य। -देश की सभी प्रमुख रेल परियोजनाओं,क्षेत्रीय रेलों तथा उत्पादक इकाइयों का अवलोकन। -राजस्थान में बारानी खेती की प्रगति और अपरगंगा में वाटरशेड परियोजना की प्रगति की पड़ताल के लिए 1993 में कृषि मंत्रालय की ओर नामित विशेष टीम का सदस्य। -सदस्य, टेलीफोन सलाहकार समिति, महानगर टेलीफोन निगम (पूर्व),नई दिल्ली 1997-98. -सदस्य दिल्ली प्रेस मान्यता समिति, 1999-2000। -सदस्य, टेलीफोन सलाहकार समिति मुख्यालय, महानगर टेलीफोन निगम-2000-2002। -उप सभापति-केंद्रीय विद्यालय, एजीसीआर कालोनी पीटीए, दिल्ली,1997-2003। -महासचिव, इलाहाबाद पत्रकार संघ 1983-85। -सचिव, महासचिव तथा उपाध्यक्ष, दिल्ली पत्रकार संघ वर्ष 1990 से 2004। -2005 से अध्यक्ष, जर्नलिस्ट्स डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी, नई दिल्ली। -संयोजक, कंचना स्मृति पुरस्कार निर्णायक समिति,नई दिल्ली।
सदस्यता नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय,नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट आफ रेल ट्रांसपोर्ट,नई दिल्ली। केंद्रीय सचिवालय ग्रंथागार, नई दिल्ली। संदर्भ तथा गवेषणा प्रभाग, सूचना प्रसारण मंत्रालय,नई दिल्ली। संसद भवन पुस्तकालय ,नई दिल्ली। अमेरिकन सेंटर लाइब्रेरी, नई दिल्ली। प्रेस क्लब आफ इंडिया,नई दिल्ली। संस्थापक सदस्य, साउथ एशिया फ्री मीडिया एसो.। संस्थापक सदस्य फोरम आफ इंनवायर्नमेंट जर्नलिस्ट्स एंड एनजीओ।
मीडिया अध्यापन-परीक्षक,निर्णायक तथा विशेषज्ञ -भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली। -बाबू बनारसी दास एजूकेशन सोसायटी,नई दिल्ली। -महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय,वर्धा। -दिल्ली विश्वविद्यालय। -माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय,भोपाल। -वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर। -डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय,आगरा। -सदस्य,मास मीडिया एडवाइजरी बोर्ड, इंस्टीट्यूट आफ मैनेटमेंट स्टडीज,नोएडा। -राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता,2007-08 प्रौढ़ शिक्षा निदेशालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नयी दिल्ली के विश्वविद्यालय छात्रों के खंड के निर्णायक मंडल का सदस्य। -महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय,वर्धा के जनसंचार विभाग की पाठ्यक्रम संशोधन संबंधी विशेषज्ञ समिति के सदस्य।
सम्मेलनों संगोष्ठियों में विशेष आलेख तथा वक्तव्य
-सदस्य, अमर शहीद गणेश शंकर विद्याथी स्मारिका समिति, स्मारिका के एक खंड राष्ट्रीय एकता और पत्रकारिता का संयोजन. आयोजक-इलाहाबाद प्रेस क्लब तथा इलाहाबाद पत्रकार संघ,1985। -सदस्य, संपादक मंडल, बाल कृष्ण भट्ट स्मारिका समिति, आयोजक- इलाहाबाद प्रेस क्लब तथा जर्नलिस्ट्स एसोशिएशन 1986। -बुंदेली विरासत, पुस्तक लोकार्पण समारोह के संयोजन समिति का सदस्य, 27 जुलाई 1991, रेसकोर्स रोड, नई दिल्ली। -तिरूपति कांग्रेस महाधिवेशन,14-16 अप्रैल 1992 का कवरेज। -पत्रकारिता के खतरे,अयोध्या के संदर्भ में आयोजित विचार गोष्ठी के आयोजक मंडल का सदस्य. दिनांक 2 जनवरी 1993, हरियाणा भवन, नई दिल्ली। -इंटर पार्लियामेंट्री कांफ्रेंस,नई दिल्ली, 12-17 अप्रैल 1993 का कवरेज। -स्टील एथारिटी आफ इंडिया के कच्चा माल प्रभाग के अधीन की बिहार, उड़ीसा और म.प्र. की खदानों की एक पखवारे लंबी यात्रा तथा कई महत्वपूर्ण पक्षों पर लेखन-12-26 मई-1993। -उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी, हिंदी पत्रकारिता: दशा और दिशा में मुख्य वक्ता दिनांक 23 अक्तूबर 1994, उरई (जालौन)। -फस्र्ट कांफ्रेंस आफ सार्क स्पीकर्स एंड पार्लियामेंटेरियंस 1995,नई दिल्ली का कवरेज। -प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता विषय पर प्रकाशित दिल्ली पत्रकार संघ के विशेषांक 1995 में संपादकीय सलाहकार समिति का सदस्य। -दूसरी अंतर्राष्ट्रीय फसल विज्ञान कांग्रेस,नई दिल्ली 17-24 नवंबर 1996 का कवरेज। -भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (80 वां महाधिवेशन) 8-10 अगस्त, 1997 नेताजी सुभाषनगर, कोलकाता का कवरेज। -समाचार पत्रों का भावी स्वरूप और दिशाएं, विषय पर जनमोर्चा प्रकाशन समूह द्वारा आयोजित संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि, दिनांक 5 दिसंबर 1998। -फस्र्ट इंडो पाक पार्लियामेंटरी कांफ्रेस-12-13 फरवरी 1999, इस्लामाबाद में भागीदारी। -एडीटर्स कांफ्रेस आन सोशल सेक्टर इसूज-6-8 अप्रैल 2000, होटल कनिष्क, नई दिल्ली में भागीदारी.आयोजक ग्रामीण विकास मंत्रालय। -मीटिंग आफ एडीटर्स एंड मीडिया एक्सपर्टस, 29 जून 2000, (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, विज्ञान भवन एनेक्सी,नई दिल्ली में भागीदारी। -कृषि पत्रकारिता: समय की जरूरत, विषय पर भारत कृषक समाज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में पैनलिस्ट,कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली, 27 दिसंबर 2000। -संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के तत्वावधान में आयोजित, इंटरफेस आन मीडिया एंड डिसेबिल्टी कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन, दिनांक 21 दिसंबर 2001, नई दिल्ली। -भारतीय भाषाएं और राष्ट्रीय अस्मिता विषय पर हिंदी अकादमी,दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरभाषायी सम्मेलन 18-19 नवंबर, 2000 आंध्र भवन सभागार नई दिल्ली में भागीदारी। -अखिल भारतीय कांग्रेस महासमिति की बैठक, मई 2002 का कवरेज. -नेशनल प्रोग्राम आन मीडिया एंड वोल्यून्टरिंग के तत्वावधान में आयोजित ब्रेकिंग द इनफारमेशन बैरियर इन द डिसेबिल्टी सेक्टर विषय पर आयोजित मीडिया कार्यशाला मेंं भागीदारी, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,नई दिल्ली, 6 सितंबर 2006। -पश्चिमी उ.प्र. पत्रकार एसोशिएसन के तत्वावधान में पत्रकारिता: विकास, चुनौतियां और दायित्व विषय पर आयोजित संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि,25 मई 2003,हापुड़। -चंबल घाटी शांति संस्थान, बाह (आगरा) द्वारा गांधी जयंती 2003 पर आयोजित विशेष समारोह में मुख्य वक्ता। -पत्रकारिता व जनसंपर्क विभाग, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्याालय,जौनपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी मीडिया, प्रौद्योगिकी और ग्रामीण विकास, 22-23 अक्तूबर 2005 के मीडिया और ग्रामीण विकास सत्र की अध्यक्षता। -भारत के राजनीतिक दलों का रोगशास्त्र-विचारधारा और संगठन के संदर्भ में, राष्टï्रीय संगोष्ठïी में मुख्य वक्ता,आयोजक: फीरोज गांधी कालेज,रायबरेली, दिनांक 8-9 नवंबर 2005। -स्व. लाल बहादुर शास्त्री जन्म शताब्दी समारोह पर मास्क ग्रुप के द्वारा मंचित नाटक भारत के सपूत नाटक का संचालन. दिनांक 7 दिसंबर 2005,एलटीजी हाल, मंडी हाउस, नई दिल्ली। -राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा आयोजित विचार मंथन मीडिया की नैतिकता: मुद्दे और भविष्य की चुनौतियां विषय पर प्रमुख वक्ता.जवाहर भवन, नई दिल्ली, दिनांक 16 दिसंबर 2005। -एडीटर्स कांफ्रेस आन सोशल सेक्टर इसूज में प्रतिनिधित्व,17-19 जनवरी 2006,नई दिल्ली,आयोजक ग्रामीण विकास मंत्रालय। -भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 82वें राष्टï्रीय अधिवेशन, राजीव नगर, हैदराबाद ( 21-23 जनवरी 2006 ) का कवरेज। -हिंदी वैज्ञानिक संगोष्ठी, पूसा संस्थान की व्यवसाय लायक प्रौद्योगिकियां, दिनांक 21 फरवरी 2006 का कवरेज और वार्ता में भागीदारी। -उर्वरक सलाहकार मंच, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार की बैठक 7 मार्च 2006 में विशेष अतिथि के रूप में भागीदारी। -नेशनल कांफ्रेस आन आटोमेशन इन मैन्युफैक्चरिंग टेक्नालाजी (24-25-2006), नार्दन इंडिया इंजीनियरिंग कालेज, शास्त्री पार्क,नई दिल्ली की संयोजन समिति में सदस्य। -एग्रीकल्चर रिसर्च सर्विस साइंटिस्ट्स फोरम तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में 26 मार्च 2006 को कृषि अनुसंधान तंत्र पर आयोजित विशेष परिचर्चा में मुख्य वक्ता। -वल्र्ड समिट 2006, सूनामी (मैनेजिंग डिजास्टर: ए स्पििचरिचुअल अप्रोच) 30 मार्च 2006 में भागीदारी। -पश्चिमी उ.प्र. पत्रकार संघ द्वारा आयोजित विशेष संगोष्ठी, पत्रकारिता:विकास और दायित्व विषय पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संभाषण, मेरठ, दिनांक 25 दिसंबर 2006। -इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज, नोएडा परिसर में, संस्थान के वार्षिक समारोह प्रतिभा 2006 में 25 अप्रैल 2006 को मुख्य अतिथि। -पत्रकारिता की दशा और दिशा विषय पर प्रेस क्लब रायबरेली द्वारा आयोजित परिचर्चा में मुख्य वक्ता। स्थान, फिरोज गांधी कालेज सभागार,रायबरेली दिनांक 30 मई 2006। -वर्तमान समस्याएं और उनके समाधान विषय पर आचार्य श्री महाप्रज्ञ के सानिध्य में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्थायी स्तंभ लेखक संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता, दिनांक 30 सितंबर 2006, भिवानी। -एनडीटी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी लोकतंत्र की पहरेदारी में जनहित याचिका और पत्रकारिता की व्यापकता की सीमाएं विषय पर आयोजित संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय सभागार, इलाहाबाद, दिनांक 18 अक्तूबर 2006। -युवा पत्रकार और बच्चों के सवाल विषय पर आयोजित ग्रासरूट्स मीडिया इनेसिएटिव की एक दिवसीय कार्यशाला में भागीदारी। दिनांक 6 जनवरी 2007, राजेंद्र भवन, नई दिल्ली। -भारतीय जनसंचार संस्थान में आयोजित परिचर्चा, पत्रकारिता की दशा दिशा में प्रमुख वक्ता दिनांक 14 फरवरी 2007, आईआईएमसी, नई दिल्ली। -ग्रासरूट्स मीडिया इनेसिएटिव के युवा पत्रकारों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य संबोधन, दिनांक 22 मार्च 2007, तुगलकाबाद, नई दिल्ली। -केंद्रीय हिंदी संस्थान, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के पाठ्यक्रम को संशोधित करने के लिए विमर्श में शामिल सदस्य-2007। -सन 1857 की क्रांति में अवध की भूमिका विषय पर, केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता। स्थान सृजनपीठ, गौरीगंज, जिला सुल्तानपुर, 6 मार्च 2007। -नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गनाइजेशन तथा सम्यक न्यास के तत्वावधान में चलायी गयी पत्रकारों के लिए कार्यशाला में भागीदारी। 7 अप्रैल 2007, क्लेरिजेज होटल, नई दिल्ली। -स्वतंत्रता फिल्मोत्सव (भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित फिल्मों का समारोह) दिनांक 11 से 14 अगस्त 2007 में डेलीगेट के रूप में भागीदारी। -लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित पत्रकारंो के ओरियंटेशन कार्यक्रम में भागीदारी। स्थान संसद भवन पुस्तकालय, दिनांक 17-18 अगस्त 2007। -नेशनल ग्राउंड वाटर कांग्रेस 2007, 11 सितंबर 2007 विज्ञान भवन का कवरेज। -पहली बार 1857 के दो शहीद पत्रकारों के सम्मान में 1857 और मीडिया विषय पर प्रेस क्लब आफ इंडिया परिसर में राष्ट्रीय संगोष्ठी का संयोजन, 17 सितंबर 2007। -स्वाधीनता संग्राम में समाचार पत्र, पत्रकार एवं उनकी पत्रकारिता,राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशिष्ट वक्ता। दिनांक 18 अक्तूबर 2007, आयोजक, नदति फाउंडेशन, इलाहाबाद। -हिंदी साहित्य में 1857, नेशनल बुक ट्रस्ट,इंडिया द्वारा हिंदी भवन, गाजियाबाद में आयोजित विशेष संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता, दिनांक 4 नवंबर 2007। -कांग्रेस महासमिति की बैठक, दिनांक 17 नवंबर 2007, तालकटोरा स्टेडियम का क वरेज। -सशस्त्र संघर्ष की स्थिति में पत्रकारिता, विषय पर इंटरनेशनल कमेटी आफ रेड क्रास तथा प्रेस इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा आयोजित म.प्र. के पत्रकारों की विशेष संगोष्ठी में मुख्य वक्ता। दिनांक 29 नवंबर 2007, भोपाल। -रीडर्स फोरम,नई दिल्ली द्वारा आयोजित गुलेरी रचना पर्व: संदर्भ उसने कहा था में विशेष वक्ता, दिनांक 10 दिसंबर 2007, हिमाचल भवन, मंडी हाउस, नई दिल्ली। -15वां भारतीय सहकारी महासम्मेलन, 21-22 जनवरी 2008 नई दिल्ली की आयोजन समिति का सदस्य तथा मीडिया पार्टनर, स्थान सीरी फोर्ट आडिटोरियम,नई दिल्ली। -दक्षिण एशिया में जनसंचार के माध्यमों की एक कामयाब खोज, चरखा डेवलपमेंट कम्युनिकेशन नेटवर्क के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में वक्ता, 7 फरवरी 2008। -इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इंफारमेशन टेक्नालाजी, इलाहाबाद तथा राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ इंफारमेशन टेक्नालाजी,अमेठी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी (9 से 11 फरवरी 2008) नई दिल्ली में डेलीगेट के रूप में भागीदारी। -नाइट इंटरनेशनल जर्नलिज्म द्वारा आयोजित एडीटर्स कंसलटेशन आन क्लाइमेट चेंज में हिंदी पत्रकरिता के समक्ष आ रही कठिनाइयों पर विशेष आख्यान। स्थान, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली, 9 फरवरी 2008। -भारतीय कृषक समाज के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी, इमरजिंग सीनरियो इन इंडिया एंड रसिया में प्रमुख वक्ता, दिनांक 29 जनवरी 2008, रसियन सेंटर आफ साइंस एंड कल्चर, नई दिल्ली। -फैजाबाद प्रेस क्लब द्वारा आयोजित श्यामा प्रसाद प्रदीप सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता, स्थान-फैजाबाद,30 मार्च 2008। -डीएमआरसी तथा डीयूजे के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी क्षेत्रीय पत्रकारिता में चुनौतियां और खतरे, विषय पर विशेष वक्ता, कांस्टीट्यूशन क्लब, 28 अप्रैल 2008। -इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर्स कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जनसंपर्क कार्यशाला में कारपोरेट छवि निर्माण में भाषाई पत्रकारिता की भूमिका विषय पर विशेष वक्ता, स्थान, ट्रेनिंग सेंटर, एफएमडीआई, गुडग़ांव दिनांक 27 जून 2008। -राजधानी पत्रकार मंच द्वारा आयोजित हिंदी दिवस विशेष समारोह तथा कवि सम्मेलन में मुख्य वक्ता। दिनांक 16 सितंबर 2008,नई दिल्ली। -प्राथमिक शिक्षा एवं मातृभाषा विषय पर सम्यक न्यास द्वारा इंडिया इंटरनेशन सेंटर में आयोजित गोष्ठी में वक्ता। दिनांक 27 सितंबर 2008। -कंचना स्मृति न्यास द्वारा भारतीय लोकतंत्र के सवाल विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्ता, राजेंद्र भवन, नई दिल्ली दिनांक 28 सितंबर 2008। -भारतीय मानक ब्यूरो के हिंदी दिवस समारोह 2008 में मुख्य अतिथि। -30-31 दिसंबर 2008,विज्ञान पत्रकारिता पर गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रमुख वक्ता। -उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जनसंचार माध्यमों के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण विषय पर आयोजित विचार मंथन में प्रमुख वक्ता. दिनांक 29 सितंबर 2009, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर,नई दिल्ली। - इफको के हिंदी समारोह-2010 में साहित्य एवं संचार माध्यम विषय पर आयोजित संगोष्ठी में अतिथि वक्ता, स्थान- इफ्को सभागार,साकेत,नई दिल्ली 28 जनवरी 2010।
भ्रमण -भारत के लगभग हर हिस्से से करीब से परिचित और सभी क्षेत्रों का भ्रमण । - विदेश में मलेशिया,नेपाल,सिंगापुर ,पाकिस्तान,भूटान और श्रीलंका का भ्रमण।
अंतर्राष्टï्रीय सम्मेलनों का कवरेज -आसियान की कुआललामपुर (मलेशिया) बैठक का कवरेज-1997. -दक्षेस शिखर सम्मेलन-1998, कोलंबो (श्रीलंका) का कवरेज. -इस्लामाबाद तथा लाहौर में प्रथम भारत-पाक संसदीय सम्मेलन का कवरेज-1999 -दक्षेस शिखर सम्मेलन-2000,काठमांडू (नेपाल) का कवरेज. -दक्षेस शिखर सम्मेलन, इस्लामाबाद,2004 का कवरेज।
प्रमुख संस्थान, जिनमें सेवाऐं प्रदान कीं 1. जनसत्ता, नई दिल्ली में दिसंबर 1983 से सितंबर 1986 तक इलाहाबाद से पूर्वी उत्तर प्रदेश और बुंदेलखंड क्षेत्र के संवाददाता के रूप में कार्य। 2. चौथी दुनिया हिंदी साप्ताहिक, नई दिल्ली में 26 सिंतंबर 1986 से अप्रैल 1990 तक नई दिल्ली मे स्टाफ रिपोर्टर, चीफ रिर्पोटर, ब्यूरो प्रमुख और कुछ समय तक संपादकीय प्रभारी जैसी भूमिकाओं में कार्य। 3. अमर उजाला दैनिक के राष्ट्रीय राजनीतिक ब्यूरो,नई दिल्ली में 1 मई 1990 से मई 2001 तक वरिष्ठ संवाददाता, प्रधान संवाददाता, डिप्टी ब्यूरो चीफ और लखनऊ ब्यूरो के प्रभारी समेत कई प्रमुख भूमिकाओं मे कार्य। 4 जनसत्ता एक्सप्रेस तथा इंडियन एक्सप्रेस (लखनऊ संस्करण) में 1 जून 2001 से 31 जुलाई 2006 तक दिल्ली ब्यूरो प्रमुख, राजनीतिक संपादक तथा प्रभारी संपादक जैसी भूमिका में कार्य। 5. हरिभू्मि हिंदी दैनिक,के दिल्ली संस्करण में 1 अगस्त 2006 से 28 जनवरी 2009 तक स्थानीय संपादक। 6. संप्रति: रेल मंत्रालय (रेलवे बोर्ड) में परामर्शदाता तथा भारतीय रेल पत्रिका का संपादक।
पुरस्कार-सम्मान 1. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन, मानव संसाधन विकास मंत्रालय तथा यूनेस्को द्वारा आयोजित राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता,1996 के शीर्ष कोटि में हिंदी का पहला विजेता. तत्कालीन राष्ट्रपति डा.शंकरदयाल शर्मा द्वारा 8 सितंबर 1996 को विज्ञान भवन नई दिल्ली में पुरस्कृत. 2. हिंदी पत्रकारिता मे योगदान के लिए हिंदी अकादमी, दिल्ली सरकार द्वारा साहित्यकार सम्मान (पत्रकारिता) 1999-2000 से पुरस्कृत. 9 जून 2000 को फिक्की सभागार नई दिल्ली में विख्यात साहित्यकार श्री विष्णु प्रभाकर तथा मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित द्वारा सम्मानित। 3. राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता 1998 में विजेता और राष्ट्रीय साक्षरता मिशन के महानिदेशक द्वारा मई 1998 में इंडिया इंटरनेशनल सेंटर, नई दिल्ली में सम्मानित। 4. ग्रामीण पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए रूरल जर्नलिस्ट्स एसो. आफ इंडिया के 27वें राष्ट्रीय सम्मेलन में तत्कालीन केंद्रीय जल संसाधन मंत्री श्री जनेश्वर मिश्र द्वारा श्रृंगवेरपुर धाम (इलाहाबाद) में 24 नवंबर 1996 को सम्मानित. 5. पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए 1996 के आराधकश्री पुरस्कार से दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्री चरतीलाल गोयल द्वारा सम्मानित। स्थान कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली, दिनांक 2 अप्रैल 1996। 6. इलाहाबाद श्रमजीवी पत्रकार संघ की ओर से 1985 के विद्या भास्कर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार से इलाहाबाद में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री वीरबहादुर सिंह द्वारा सम्मानित। दिनांक 14 जुलाई 1986, स्थान-प्रयाग संगीत समिति हाल, इलाहाबाद। 7. उत्तर प्रदेश पत्रकारिता संस्थान द्वारा विख्यात लेखक श्री अमृतलाल नागर और पत्रकार श्री कुलदीप नैयर द्वारा वर्ष 1987 के गणेश शंकर विद्यार्थी स्मृति समाजोत्थान और रचनात्मक पत्रकारिता पुरस्कार से सम्मानित। स्थान-सहकारिता भवन, लखनऊ, 11 अक्तूबर 1987. 8. अंजुमन रजा ए मुस्तफा समाजसेवी संस्था,बस्ती द्वारा आयोजित कौमी एकता सम्मेलन में अल्पसंख्यकों के हित में निष्पक्ष पत्रकारिता के लिए पुरस्कृत, दिनांक 25 अक्तूबर 1988, इस्लामिया कालेज, छावनी (बस्ती)। 9. नगर पालिका खतौली द्वारा 30 मई, 2000 को पत्रकारिता के क्षेत्र में कार्य के लिए नागरिक अभिनंदन । राष्ट्रीय लोकदल के अध्यक्ष और सांसद चौ. अजित सिंह द्वारा सम्मानित। 10. भारत कृषक समाज द्वारा आयोजित समारोह में पूर्व केेंद्रीय कृषि मंत्री डा. बलराम जाखड़ द्वारा कृषि पत्रकारिता के क्षेत्र में विशेष कार्य के लिए 27 दिसंबर 2000 को सम्मानित। 11. भारतीय समाज सेवक संघ के तत्वावधान में शहीद रमेश चंद्र की 17वीं पुण्यतिथि पर आयोजित समारोह में पत्रकारिता के क्षेत्र में किए गए कार्यो के लिए कलम के सिपाही पुरस्कार से उ.प्र. के पूर्व राज्यपाल श्री रोमेश भंडारी द्वारा 20 मई 2001 को नई दिल्ली में सम्मानित। 12. हिंदी पत्रकारिता और लेखन के लिए जीटीवी सृष्टि पुरस्कार से दिल्ली के विधानसभा अध्यक्ष चौ. प्रेम सिंह द्वारा सम्मानित, दिनांक 25 मई 2002,नई दिल्ली। 13. आईएफजेए द्वारा 24 मार्च 2005 को राजनीतिक पत्रकारिता तथा संपादन के क्षेत्र में योगदान के लिए अन्नासाहब पी. शिंदे मीडिया कोआपरेटर एंड सोशल लीडर्स एवार्ड से केंद्रीय खाद्य व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री श्री अखिलेश प्रसाद सिंह द्वारा सम्मानित। 14. प्रेस क्लब, रायबरेली द्वारा 30 मई 2006 को सम्मानित। 15. पश्चिमी उ.प्र. पत्रकार संघ द्वारा 25 दिसंबर 2006 को मेरठ में सम्मानित। 16. पत्रकारिता और लेखन के लिए किए गए कार्यो के लिए बस्ती में केंद्रीय संचार राज्यमंत्री डा. शकील अहमद द्वारा 6 फरवरी 2007 को नागरिक अभिनंदन समारोह में सम्मानित. आयोजक श्री जगदंबिका पाल। 17. इलाहाबाद प्रेस क्लब द्वारा 30 मई 2008 को सम्मानित। 18. जर्नलिस्ट्स एसोसिएशन आफ इंडिया द्वारा 12 जुलाई, 2008 को बेस्ट जर्नलिस्ट (प्रिंट मीडिया) एवार्ड से दिल्ली की मुख्यमंत्री श्रीमती शीला दीक्षित द्वारा सम्मानित। 19. दिल्ली शिक्षा एवं खेल विकास संघ द्वारा पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और सासंद श्री जयप्रकाश अग्रवाल और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव मेजर वेद प्रकाश द्वारा 10 अगस्त 2008 को राजेंद्र भवन,नई दिल्ली में राष्ट्रीय एकता पुरस्कार से सम्मानित। 20. लायंस क्लब द्वारा 9 सितंबर 2008 को आयोजक विशेष समारोह में दिल्ली के शिक्षा मंत्री श्री अरविंदर सिंह लवली द्वारा शिक्षक रत्न पुरस्कार से सम्मानित। 21.भारतीय मानक ब्यूरो, केंद्रीय प्रयोगशाला में 26 सितंबर 2008 को हिंदी सेवा के लिए हिंदी पखवाड़ा के मौके पर सम्मानित। 22. इंडियन फारमर्स कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) के 11वें हिंदी सम्मेलन में इफको हिंदी सेवी पुरस्कार-2008 से इफको के प्रबंध निदेशक डा. उदय शंकर अवस्थी, विख्यात रचनाकार श्री अजित कुमार तथा डा. दिनेश शुक्ल द्वारा 17 नवंबर 2008 को नई दिल्ली में सम्मानित। 23. रेल मंत्रालय द्वारा रेल सप्ताह समारोह के दौरान प्रशस्तियों के लिए 5,000 रुपए के नकद पुरस्कार से सम्मानित। पत्रकारिता के क्षेत्र में योगदान के लिए कई अन्य सामाजिक व पत्रकार संगठनों तथा विश्वविद्यालयों द्वारा सम्मानित।
लेखन का मुख्य क्षेत्र 1-परिवहन एवं संचार क्षेत्र, पर्यावरण,मानव अधिकार, बाल और महिला कल्याण, मीडिया, रक्षा मामले ,मानव संसाधन, कृषि तथा राष्ट्रीय राजनीति। 2-उत्तर प्रदेश,उत्तराखंड, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, महाराष्टï्र, बिहार, हरियाणा, पंजाब तथा राजस्थान तथा पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष अध्ययन। 3-किसान आंदोलन, ग्रामीण विकास, दलित समस्या, सांप्रदायिक समस्या, सामजिक विसंगतियों तथा डाकू समस्या और इतिहास। 4-वैदेशिक मामलों में भारत-पाक संबंधों तथा दक्षिण एशियाई समाज तथा राजनीति। 5-साहित्य तथा कला क्षेत्र।
प्रकाशन संबंधी कार्य -भारतीय डाक : सदियों का सफरनामा-पुस्तक नेशनल बुक ट्रस्ट, इंडिया द्वारा हिंदी, उर्दू तथा अंग्रेजी भाषा में प्रकाशित. इस विषय पर करीब 12 सालों तक सारे पहलुओं पर व्यापक अध्ययन एवं अनुसंधान किया गया है। भारत सरकार ने इस पुस्तक को सभी प्रमुख भारतीय भाषाओं में प्रकाशित करने का फैसला लिया है। -राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ( एनसीईआरटी ) द्वारा प्रकाशित आठवीं कक्षा की हिंदी पाठ्यपुस्तक वसंत भाग-3 में एक लेख चिट्ठियों की अनूठी दुनिया वर्ष 2008 से पाठ्यक्रम में शामिल। -अयोध्या विवाद: एक पत्रकार की डायरी, पुस्तक शिल्पायन द्वारा 2010 में प्रकाशित। -1857 में किसानों और मजदूरों की भूमिका पर शिल्पायन प्रकाशन द्वारा पुस्तक प्रकाशनाधीन। -भारत रत्न बिस्मिल्लाह खान पुस्तक प्रकाशन विभाग, भारत सरकार द्वारा प्रकाशनाधीन। -कविता संग्रह-मेरा संकल्प प्रकाशनाधीन। -डाक टिकटों में भारत दर्शन, पुस्तक नेशनल बुक ट्रस्ट द्वारा प्रकाशनाधीन। -दिवाला से दीवाली तक: भारतीय रेल के कायाकल्प की कहानी, लेखक श्री सुधीर कुमार (आक्सफोर्ड प्रेस द्वारा प्रकाशित) की पुस्तक का हिंदी अनुवाद। राजपाल एंड संस-2008। -भारतीय महिला कृषक, लेखिका एम.कृष्णराजा की पुस्तक का हिंदी अनुवाद। नेशनल बुक ट्रस्ट इंडिया-2010। -भारत में जल परिवहन, पुस्तक का भारतीय जलमार्ग प्राधिकरण,पोत-परिवहन मंत्रालय,भारत सरकार के लिए लेखन (कार्य जारी)। -1857 और भारतीय डाक-तार, विशेष आलेख-अप्रैल जून 2007 मीडिया विशेषांक, 1857 एक पुनर्यात्रा, केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा प्रकाशित। -1857 और भारतीय संचार तंत्र विशेष आलेख-जनवरी-मार्च 2008 अंक, इंद्रप्रस्थ भारती में प्रकाशित, प्रकाशक: हिंदी अकादमी, दिल्ली। -साक्षरता से ही विकास की गति में वृद्धि संभव, विशेष आलेख, विश्वविद्यालय अनुदान आयोग की पत्रिका उच्च शिक्षा पत्रिका के शरद 1996 अंक में प्रकाशित। -आजादी के 50 साल-क्या खोया क्या पाया,वाणी प्रकाशन द्वारा दो खंडों में प्रकाशित पुस्तक में विशेष खंड भारतीय रेल-पराधीनता से आत्मनिर्भरता तक का सफर प्रकाशित। -सांप्रदायिकता की चुनौती-उदयन शर्मा स्मृति ग्रंथ-2008 पुस्तक में विशेष आलेख सांप्रदायिक समस्या और पत्रकारिता प्रकाशित। -स्टिंग आपरेशन (संपादक श्री हंसराज सुमन) में बेलगाम खबरिया चैनल तथा चैनलों को नियम कानून में बांधना जरूरी दो आलेख प्रकाशित-2008। -भारत सरकार की पत्रिकाओं योजना तथा भारतीय रेल में कई विशेष आलेख प्रकाशित। -देश के सभी प्रमुख पत्र -पत्रिकाओं में ज्वलंत सवालों पर आलेख तथा रिपोर्ट प्रकाशित। -देश की कई प्रमुख जानी-मानी हस्तियों से साक्षात्कार। -कई रिपोर्टें तथा आलेख अंग्रेजी, उर्दू, पंजाबी तथा अन्य भारतीय भाषाओं में अनूदित होकर प्रकाशित।
प्रकाशन -खेती, कृषि-विस्तार, योजना, कुरुक्षेत्र, रविवार, दिनमान, साप्ताहिक हिंदुस्तान, नवभारत टाइम्स, दैनिक हिंदुस्तान, कादंबिनी, नवनीत, दैनिक जागरण, स्वतंत्र भारत, नई दुनिया, राजस्थान पत्रिका, उच्च शिक्षा पत्रिका, भारतीय रेल, प्रतियोगिता दर्पण, भगीरथ, आविष्कार, इंडिया न्यूज,वल्र्ड आफ ग्रेट फेसेस, मानवाधिकार आयोग: नई दिशाएं, हरिभूमि,जनसत्ता समेत विभिन्न महत्वपूर्ण पत्र पत्रिकाओं में 600 से अधिक आलेख प्रकाशित ।
आकाशवाणी, दूरदर्शन व अन्य टीवी चैनल
-आकाशवाणी इलाहाबाद और नई दिल्ली के विभिन्न प्रभागों यथा युववाणी, उद्योग-दर्शन, खेती- किसानी,बाल गोपाल तथा सामान्य प्रभागों में विविध विषयों पर 1982 से 350 से अधिक वार्ता एवं आलेख प्रसारित. आकाशवाणी दिल्ली तथा एफएम-2 पर समाचार समीक्षा, संसद समीक्षा, इस सप्ताह संसद में, सामायिकी तथा अन्य कई कार्यक्रमों का लगातार प्रसारण. इसके साथ ही-विदेश प्रसारण सेवा में रेलवे और कृषि निर्यात विषय पर कई वार्ताएं प्रसारित.
आकाशवाणी के वे प्रमुख कार्यक्रम जिनमें वार्ताएं प्रसारित होती रही हैं- - एफएम गोल्ड-समाचार समीक्षा - चर्चा का विषय है-हिंदी वार्ता एकांश - सामायिकी-हिंदी वार्ता एकांश - समाचार चर्चा - दोपहर समाचार-समाचार सेवा प्रभाग - समाचार विश्लेषण-एफ एम गोल्ड - प्रभात समीक्षा-समाचार सेवा प्रभाग - ग्राम संसार-बातचीत - विशेष कार्यक्रम-दोपहर समाचार (हिंदी वार्ता एकांश) - इस सप्ताह संसद में-रिपोर्टिंग यूनिट - उद्योग मंडल - संसद समीक्षा (राज्यसभा) - दिल्ली दर्शन-विकास की ओर - ह्यूमन फेस-हिंदी वार्ता एकंाश - वाद-संवाद-हिंदी वार्ता एकांश - सुर्खियों से परे-हिंदी वार्ता एकांश - बातचीत - कविता पाठ - परिचर्चा का संचालन - केंद्रीय मंत्रियों तथा विभागाध्यक्षों का साक्षात्कार -दूरदर्शन न्यूज के न्यूज एंड करेंट अफेयर्स कार्यक्रम में रेलवे तथा संचार से संबंधित विषयों के विशेषज्ञ केरूप में कई बार प्रसारण। - दूरदर्शन न्यूज के नया सवेरा कार्यक्रम में प्रसारण। -डीडी-1 के लिए रेल मंत्री का साक्षात्कार। -लोकसभा टेलीविजन में संचार, खेती-बाड़ी, संसद से जुड़े सवालों और महत्वपूर्ण ज्वलंत सवालों पर अतिथि के रूप में नियमित भागीदारी। -दूरदर्शन केंद्र, नई दिल्ली में पर्यावरण, कला तथा साहित्य समेत कई विषयों पर प्रसारण। -ईटीवी में उ.प्र. विधानसभा चुनाव 2002 की विशेष समीक्षा समेत कई कार्यक्रम। -जैन टीवी में विविध सामयिक विषयों पर 150 से अधिक कार्यक्रमों में भागीदारी। आरक्षण पर विशेष परिचर्चा और लोकसभा चुनाव 2004 में विशेषज्ञ के रूप में आमंत्रण। -आजाद न्यूज में समसामयिक विषयों पर अतिथि के रूप में 25 से अधिक वार्ताएं प्रसारित। -एनडीटीवी, समय सहारा टीवी,जनमत, लाइव इंडिया, पाकिस्तान टेलीविजन, टोटल टीवी, बीबीसी वल्र्ड, चैनल-1, जनसंदेश, फोकस टीवी, हमार टीवी, सीएनईबी, पी-7 समेत कई चैनलों पर साक्षात्कार, वार्ता और चर्चाओं में भाग। -अयोध्या के धर्मनिरपेक्ष चरित्र पर एक वृत्तचित्र अयोध्या एक शहर यह भी में विचार सहयोग. -बीबीसी की हिंदी सेवा में विशेष आलेख लेखन।
अन्य उल्लेखनीय जानकारियां
-सन् 1987-1989 के दौरान दिल्ली सरकार द्वारा प्रत्यायित और 1989 से लगातार भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीय मुख्यालय पर प्रत्यायित पत्रकार। 1991 से 2006 तक रक्षा मंत्रालय द्वारा रक्षा संवाददाता के रूप में प्रत्यायित। कई महत्वपूर्ण रणनीतिक रक्षा स्थलों का अवलोकन और कारगिल युद्ध, पंजाब और पूर्वोत्तर में आतंकवाद तथा उग्रवाद से निपटने में सेना की भूमिका के कवरेज के साथ कई महत्वपूर्ण रक्षा और रेल उपक्रमों का अवलोकन। -अखिल भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सम्मेलन,18-19 नवंबर 1985 का कवरेज। -इलाहाबाद के 1986 के दंगों, मेरठ के दंगों, कई नरसंहारों तथा 1984 के सिख विरोधी दंगों तथा समेत कई हिंसाग्रस्त इलाकों का कवरेज। -1991 से लगातार संसद (राज्यसभा ) का कवरेज, सेंट्र्ल हाल में प्रवेश समेत स्थाई मान्यता -1988 से रेलवे संवाददाता के रूप मे कार्य। -देश की सभी प्रमुख रेल परियोजनाओं,क्षेत्रीय रेलों तथा उत्पादक इकाइयों का अवलोकन। -राजस्थान में बारानी खेती की प्रगति और अपरगंगा में वाटरशेड परियोजना की प्रगति की पड़ताल के लिए 1993 में कृषि मंत्रालय की ओर नामित विशेष टीम का सदस्य। -सदस्य, टेलीफोन सलाहकार समिति, महानगर टेलीफोन निगम (पूर्व),नई दिल्ली 1997-98. -सदस्य दिल्ली प्रेस मान्यता समिति, 1999-2000। -सदस्य, टेलीफोन सलाहकार समिति मुख्यालय, महानगर टेलीफोन निगम-2000-2002। -उप सभापति-केंद्रीय विद्यालय, एजीसीआर कालोनी पीटीए, दिल्ली,1997-2003। -महासचिव, इलाहाबाद पत्रकार संघ 1983-85। -सचिव, महासचिव तथा उपाध्यक्ष, दिल्ली पत्रकार संघ वर्ष 1990 से 2004। -2005 से अध्यक्ष, जर्नलिस्ट्स डेवलपमेंट एंड वेलफेयर सोसायटी, नई दिल्ली। -संयोजक, कंचना स्मृति पुरस्कार निर्णायक समिति,नई दिल्ली।
सदस्यता नेहरू स्मारक संग्रहालय एवं पुस्तकालय,नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट आफ रेल ट्रांसपोर्ट,नई दिल्ली। केंद्रीय सचिवालय ग्रंथागार, नई दिल्ली। संदर्भ तथा गवेषणा प्रभाग, सूचना प्रसारण मंत्रालय,नई दिल्ली। संसद भवन पुस्तकालय ,नई दिल्ली। अमेरिकन सेंटर लाइब्रेरी, नई दिल्ली। प्रेस क्लब आफ इंडिया,नई दिल्ली। संस्थापक सदस्य, साउथ एशिया फ्री मीडिया एसो.। संस्थापक सदस्य फोरम आफ इंनवायर्नमेंट जर्नलिस्ट्स एंड एनजीओ।
मीडिया अध्यापन-परीक्षक,निर्णायक तथा विशेषज्ञ -भारतीय जन संचार संस्थान, नई दिल्ली। -बाबू बनारसी दास एजूकेशन सोसायटी,नई दिल्ली। -महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय,वर्धा। -दिल्ली विश्वविद्यालय। -माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय,भोपाल। -वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय,जौनपुर। -डा. भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय,आगरा। -सदस्य,मास मीडिया एडवाइजरी बोर्ड, इंस्टीट्यूट आफ मैनेटमेंट स्टडीज,नोएडा। -राष्ट्रीय निबंध प्रतियोगिता,2007-08 प्रौढ़ शिक्षा निदेशालय, मानव संसाधन विकास मंत्रालय, नयी दिल्ली के विश्वविद्यालय छात्रों के खंड के निर्णायक मंडल का सदस्य। -महात्मा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय,वर्धा के जनसंचार विभाग की पाठ्यक्रम संशोधन संबंधी विशेषज्ञ समिति के सदस्य।
सम्मेलनों संगोष्ठियों में विशेष आलेख तथा वक्तव्य
-सदस्य, अमर शहीद गणेश शंकर विद्याथी स्मारिका समिति, स्मारिका के एक खंड राष्ट्रीय एकता और पत्रकारिता का संयोजन. आयोजक-इलाहाबाद प्रेस क्लब तथा इलाहाबाद पत्रकार संघ,1985। -सदस्य, संपादक मंडल, बाल कृष्ण भट्ट स्मारिका समिति, आयोजक- इलाहाबाद प्रेस क्लब तथा जर्नलिस्ट्स एसोशिएशन 1986। -बुंदेली विरासत, पुस्तक लोकार्पण समारोह के संयोजन समिति का सदस्य, 27 जुलाई 1991, रेसकोर्स रोड, नई दिल्ली। -तिरूपति कांग्रेस महाधिवेशन,14-16 अप्रैल 1992 का कवरेज। -पत्रकारिता के खतरे,अयोध्या के संदर्भ में आयोजित विचार गोष्ठी के आयोजक मंडल का सदस्य. दिनांक 2 जनवरी 1993, हरियाणा भवन, नई दिल्ली। -इंटर पार्लियामेंट्री कांफ्रेंस,नई दिल्ली, 12-17 अप्रैल 1993 का कवरेज। -स्टील एथारिटी आफ इंडिया के कच्चा माल प्रभाग के अधीन की बिहार, उड़ीसा और म.प्र. की खदानों की एक पखवारे लंबी यात्रा तथा कई महत्वपूर्ण पक्षों पर लेखन-12-26 मई-1993। -उत्तर प्रदेश हिंदी साहित्य सम्मेलन द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी, हिंदी पत्रकारिता: दशा और दिशा में मुख्य वक्ता दिनांक 23 अक्तूबर 1994, उरई (जालौन)। -फस्र्ट कांफ्रेंस आफ सार्क स्पीकर्स एंड पार्लियामेंटेरियंस 1995,नई दिल्ली का कवरेज। -प्रिंट मीडिया की विश्वसनीयता विषय पर प्रकाशित दिल्ली पत्रकार संघ के विशेषांक 1995 में संपादकीय सलाहकार समिति का सदस्य। -दूसरी अंतर्राष्ट्रीय फसल विज्ञान कांग्रेस,नई दिल्ली 17-24 नवंबर 1996 का कवरेज। -भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस (80 वां महाधिवेशन) 8-10 अगस्त, 1997 नेताजी सुभाषनगर, कोलकाता का कवरेज। -समाचार पत्रों का भावी स्वरूप और दिशाएं, विषय पर जनमोर्चा प्रकाशन समूह द्वारा आयोजित संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि, दिनांक 5 दिसंबर 1998। -फस्र्ट इंडो पाक पार्लियामेंटरी कांफ्रेस-12-13 फरवरी 1999, इस्लामाबाद में भागीदारी। -एडीटर्स कांफ्रेस आन सोशल सेक्टर इसूज-6-8 अप्रैल 2000, होटल कनिष्क, नई दिल्ली में भागीदारी.आयोजक ग्रामीण विकास मंत्रालय। -मीटिंग आफ एडीटर्स एंड मीडिया एक्सपर्टस, 29 जून 2000, (स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, विज्ञान भवन एनेक्सी,नई दिल्ली में भागीदारी। -कृषि पत्रकारिता: समय की जरूरत, विषय पर भारत कृषक समाज द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में पैनलिस्ट,कांस्टीट्यूशन क्लब, नई दिल्ली, 27 दिसंबर 2000। -संयुक्त राष्ट्र विकास कार्यक्रम (यूएनडीपी) के तत्वावधान में आयोजित, इंटरफेस आन मीडिया एंड डिसेबिल्टी कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन, दिनांक 21 दिसंबर 2001, नई दिल्ली। -भारतीय भाषाएं और राष्ट्रीय अस्मिता विषय पर हिंदी अकादमी,दिल्ली द्वारा आयोजित अंतरभाषायी सम्मेलन 18-19 नवंबर, 2000 आंध्र भवन सभागार नई दिल्ली में भागीदारी। -अखिल भारतीय कांग्रेस महासमिति की बैठक, मई 2002 का कवरेज. -नेशनल प्रोग्राम आन मीडिया एंड वोल्यून्टरिंग के तत्वावधान में आयोजित ब्रेकिंग द इनफारमेशन बैरियर इन द डिसेबिल्टी सेक्टर विषय पर आयोजित मीडिया कार्यशाला मेंं भागीदारी, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन,नई दिल्ली, 6 सितंबर 2006। -पश्चिमी उ.प्र. पत्रकार एसोशिएसन के तत्वावधान में पत्रकारिता: विकास, चुनौतियां और दायित्व विषय पर आयोजित संगोष्ठी में विशिष्ट अतिथि,25 मई 2003,हापुड़। -चंबल घाटी शांति संस्थान, बाह (आगरा) द्वारा गांधी जयंती 2003 पर आयोजित विशेष समारोह में मुख्य वक्ता। -पत्रकारिता व जनसंपर्क विभाग, वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्याालय,जौनपुर द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी मीडिया, प्रौद्योगिकी और ग्रामीण विकास, 22-23 अक्तूबर 2005 के मीडिया और ग्रामीण विकास सत्र की अध्यक्षता। -भारत के राजनीतिक दलों का रोगशास्त्र-विचारधारा और संगठन के संदर्भ में, राष्टï्रीय संगोष्ठïी में मुख्य वक्ता,आयोजक: फीरोज गांधी कालेज,रायबरेली, दिनांक 8-9 नवंबर 2005। -स्व. लाल बहादुर शास्त्री जन्म शताब्दी समारोह पर मास्क ग्रुप के द्वारा मंचित नाटक भारत के सपूत नाटक का संचालन. दिनांक 7 दिसंबर 2005,एलटीजी हाल, मंडी हाउस, नई दिल्ली। -राजीव गांधी फाउंडेशन द्वारा आयोजित विचार मंथन मीडिया की नैतिकता: मुद्दे और भविष्य की चुनौतियां विषय पर प्रमुख वक्ता.जवाहर भवन, नई दिल्ली, दिनांक 16 दिसंबर 2005। -एडीटर्स कांफ्रेस आन सोशल सेक्टर इसूज में प्रतिनिधित्व,17-19 जनवरी 2006,नई दिल्ली,आयोजक ग्रामीण विकास मंत्रालय। -भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 82वें राष्टï्रीय अधिवेशन, राजीव नगर, हैदराबाद ( 21-23 जनवरी 2006 ) का कवरेज। -हिंदी वैज्ञानिक संगोष्ठी, पूसा संस्थान की व्यवसाय लायक प्रौद्योगिकियां, दिनांक 21 फरवरी 2006 का कवरेज और वार्ता में भागीदारी। -उर्वरक सलाहकार मंच, रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय, भारत सरकार की बैठक 7 मार्च 2006 में विशेष अतिथि के रूप में भागीदारी। -नेशनल कांफ्रेस आन आटोमेशन इन मैन्युफैक्चरिंग टेक्नालाजी (24-25-2006), नार्दन इंडिया इंजीनियरिंग कालेज, शास्त्री पार्क,नई दिल्ली की संयोजन समिति में सदस्य। -एग्रीकल्चर रिसर्च सर्विस साइंटिस्ट्स फोरम तथा भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के तत्वावधान में 26 मार्च 2006 को कृषि अनुसंधान तंत्र पर आयोजित विशेष परिचर्चा में मुख्य वक्ता। -वल्र्ड समिट 2006, सूनामी (मैनेजिंग डिजास्टर: ए स्पििचरिचुअल अप्रोच) 30 मार्च 2006 में भागीदारी। -पश्चिमी उ.प्र. पत्रकार संघ द्वारा आयोजित विशेष संगोष्ठी, पत्रकारिता:विकास और दायित्व विषय पर विशिष्ट अतिथि के रूप में संभाषण, मेरठ, दिनांक 25 दिसंबर 2006। -इंस्टीट्यूट आफ मैनेजमेंट स्टडीज, नोएडा परिसर में, संस्थान के वार्षिक समारोह प्रतिभा 2006 में 25 अप्रैल 2006 को मुख्य अतिथि। -पत्रकारिता की दशा और दिशा विषय पर प्रेस क्लब रायबरेली द्वारा आयोजित परिचर्चा में मुख्य वक्ता। स्थान, फिरोज गांधी कालेज सभागार,रायबरेली दिनांक 30 मई 2006। -वर्तमान समस्याएं और उनके समाधान विषय पर आचार्य श्री महाप्रज्ञ के सानिध्य में आयोजित राष्ट्रीय स्तर की स्थायी स्तंभ लेखक संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता, दिनांक 30 सितंबर 2006, भिवानी। -एनडीटी फाउंडेशन के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी लोकतंत्र की पहरेदारी में जनहित याचिका और पत्रकारिता की व्यापकता की सीमाएं विषय पर आयोजित संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता। इलाहाबाद विश्वविद्यालय सभागार, इलाहाबाद, दिनांक 18 अक्तूबर 2006। -युवा पत्रकार और बच्चों के सवाल विषय पर आयोजित ग्रासरूट्स मीडिया इनेसिएटिव की एक दिवसीय कार्यशाला में भागीदारी। दिनांक 6 जनवरी 2007, राजेंद्र भवन, नई दिल्ली। -भारतीय जनसंचार संस्थान में आयोजित परिचर्चा, पत्रकारिता की दशा दिशा में प्रमुख वक्ता दिनांक 14 फरवरी 2007, आईआईएमसी, नई दिल्ली। -ग्रासरूट्स मीडिया इनेसिएटिव के युवा पत्रकारों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्य संबोधन, दिनांक 22 मार्च 2007, तुगलकाबाद, नई दिल्ली। -केंद्रीय हिंदी संस्थान, मानव संसाधन विकास मंत्रालय के जनसंचार एवं पत्रकारिता विभाग के पाठ्यक्रम को संशोधित करने के लिए विमर्श में शामिल सदस्य-2007। -सन 1857 की क्रांति में अवध की भूमिका विषय पर, केंद्रीय हिंदी संस्थान द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता। स्थान सृजनपीठ, गौरीगंज, जिला सुल्तानपुर, 6 मार्च 2007। -नेशनल एड्स कंट्रोल आर्गनाइजेशन तथा सम्यक न्यास के तत्वावधान में चलायी गयी पत्रकारों के लिए कार्यशाला में भागीदारी। 7 अप्रैल 2007, क्लेरिजेज होटल, नई दिल्ली। -स्वतंत्रता फिल्मोत्सव (भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन से संबंधित फिल्मों का समारोह) दिनांक 11 से 14 अगस्त 2007 में डेलीगेट के रूप में भागीदारी। -लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित पत्रकारंो के ओरियंटेशन कार्यक्रम में भागीदारी। स्थान संसद भवन पुस्तकालय, दिनांक 17-18 अगस्त 2007। -नेशनल ग्राउंड वाटर कांग्रेस 2007, 11 सितंबर 2007 विज्ञान भवन का कवरेज। -पहली बार 1857 के दो शहीद पत्रकारों के सम्मान में 1857 और मीडिया विषय पर प्रेस क्लब आफ इंडिया परिसर में राष्ट्रीय संगोष्ठी का संयोजन, 17 सितंबर 2007। -स्वाधीनता संग्राम में समाचार पत्र, पत्रकार एवं उनकी पत्रकारिता,राष्ट्रीय संगोष्ठी में विशिष्ट वक्ता। दिनांक 18 अक्तूबर 2007, आयोजक, नदति फाउंडेशन, इलाहाबाद। -हिंदी साहित्य में 1857, नेशनल बुक ट्रस्ट,इंडिया द्वारा हिंदी भवन, गाजियाबाद में आयोजित विशेष संगोष्ठी में प्रमुख वक्ता, दिनांक 4 नवंबर 2007। -कांग्रेस महासमिति की बैठक, दिनांक 17 नवंबर 2007, तालकटोरा स्टेडियम का क वरेज। -सशस्त्र संघर्ष की स्थिति में पत्रकारिता, विषय पर इंटरनेशनल कमेटी आफ रेड क्रास तथा प्रेस इंस्टीट्यूट आफ इंडिया द्वारा आयोजित म.प्र. के पत्रकारों की विशेष संगोष्ठी में मुख्य वक्ता। दिनांक 29 नवंबर 2007, भोपाल। -रीडर्स फोरम,नई दिल्ली द्वारा आयोजित गुलेरी रचना पर्व: संदर्भ उसने कहा था में विशेष वक्ता, दिनांक 10 दिसंबर 2007, हिमाचल भवन, मंडी हाउस, नई दिल्ली। -15वां भारतीय सहकारी महासम्मेलन, 21-22 जनवरी 2008 नई दिल्ली की आयोजन समिति का सदस्य तथा मीडिया पार्टनर, स्थान सीरी फोर्ट आडिटोरियम,नई दिल्ली। -दक्षिण एशिया में जनसंचार के माध्यमों की एक कामयाब खोज, चरखा डेवलपमेंट कम्युनिकेशन नेटवर्क के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला में वक्ता, 7 फरवरी 2008। -इंडियन इंस्टीट्यूट आफ इंफारमेशन टेक्नालाजी, इलाहाबाद तथा राजीव गांधी इंस्टीट्यूट आफ इंफारमेशन टेक्नालाजी,अमेठी द्वारा आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी (9 से 11 फरवरी 2008) नई दिल्ली में डेलीगेट के रूप में भागीदारी। -नाइट इंटरनेशनल जर्नलिज्म द्वारा आयोजित एडीटर्स कंसलटेशन आन क्लाइमेट चेंज में हिंदी पत्रकरिता के समक्ष आ रही कठिनाइयों पर विशेष आख्यान। स्थान, इंडिया हैबिटेट सेंटर, नई दिल्ली, 9 फरवरी 2008। -भारतीय कृषक समाज के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी, इमरजिंग सीनरियो इन इंडिया एंड रसिया में प्रमुख वक्ता, दिनांक 29 जनवरी 2008, रसियन सेंटर आफ साइंस एंड कल्चर, नई दिल्ली। -फैजाबाद प्रेस क्लब द्वारा आयोजित श्यामा प्रसाद प्रदीप सम्मान समारोह में मुख्य वक्ता, स्थान-फैजाबाद,30 मार्च 2008। -डीएमआरसी तथा डीयूजे के तत्वावधान में आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी क्षेत्रीय पत्रकारिता में चुनौतियां और खतरे, विषय पर विशेष वक्ता, कांस्टीट्यूशन क्लब, 28 अप्रैल 2008। -इंडियन फारमर्स फर्टिलाइजर्स कोआपरेटिव लिमिटेड (इफको) द्वारा आयोजित तीन दिवसीय जनसंपर्क कार्यशाला में कारपोरेट छवि निर्माण में भाषाई पत्रकारिता की भूमिका विषय पर विशेष वक्ता, स्थान, ट्रेनिंग सेंटर, एफएमडीआई, गुडग़ांव दिनांक 27 जून 2008। -राजधानी पत्रकार मंच द्वारा आयोजित हिंदी दिवस विशेष समारोह तथा कवि सम्मेलन में मुख्य वक्ता। दिनांक 16 सितंबर 2008,नई दिल्ली। -प्राथमिक शिक्षा एवं मातृभाषा विषय पर सम्यक न्यास द्वारा इंडिया इंटरनेशन सेंटर में आयोजित गोष्ठी में वक्ता। दिनांक 27 सितंबर 2008। -कंचना स्मृति न्यास द्वारा भारतीय लोकतंत्र के सवाल विषय पर आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में वक्ता, राजेंद्र भवन, नई दिल्ली दिनांक 28 सितंबर 2008। -भारतीय मानक ब्यूरो के हिंदी दिवस समारोह 2008 में मुख्य अतिथि। -30-31 दिसंबर 2008,विज्ञान पत्रकारिता पर गोरखपुर विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यशाला में प्रमुख वक्ता। -उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय द्वारा जनसंचार माध्यमों के माध्यम से उपभोक्ता संरक्षण विषय पर आयोजित विचार मंथन में प्रमुख वक्ता. दिनांक 29 सितंबर 2009, इंडिया इंटरनेशनल सेंटर,नई दिल्ली। - इफको के हिंदी समारोह-2010 में साहित्य एवं संचार माध्यम विषय पर आयोजित संगोष्ठी में अतिथि वक्ता, स्थान- इफ्को सभागार,साकेत,नई दिल्ली 28 जनवरी 2010।
भ्रमण -भारत के लगभग हर हिस्से से करीब से परिचित और सभी क्षेत्रों का भ्रमण । - विदेश में मलेशिया,नेपाल,सिंगापुर ,पाकिस्तान,भूटान और श्रीलंका का भ्रमण।
अंतर्राष्टï्रीय सम्मेलनों का कवरेज -आसियान की कुआललामपुर (मलेशिया) बैठक का कवरेज-1997. -दक्षेस शिखर सम्मेलन-1998, कोलंबो (श्रीलंका) का कवरेज. -इस्लामाबाद तथा लाहौर में प्रथम भारत-पाक संसदीय सम्मेलन का कवरेज-1999 -दक्षेस शिखर सम्मेलन-2000,काठमांडू (नेपाल) का कवरेज. -दक्षेस शिखर सम्मेलन, इस्लामाबाद,2004 का कवरेज।