Quantcast
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

समाचार पत्रों का मुक्तिदाता सर चार्ल्स मैटकाफ़

 

 





प्रस्तुति-- सतीश श्रीवास्तव, स्वामी शरण



सर चार्ल्स मैटकाफ़ 1835 से 1836 ई. भारतका गवर्नर-जनरलरहा था। एक वर्ष तक भारत के गवर्नर जनरल के पद पर कार्य करने वाले चार्ल्स मैटकाफ़ को प्रेस पर से नियंत्रण हटाने के लिए याद किया जाता है। चार्ल्स मैटकाफ़ को "समाचार पत्रों का मुक्तिदाता"के रूप में संबोधित किया गया है। ईस्ट इण्डिया कम्पनीके इस होनहार व्यक्ति ने अपने अच्छे कार्यों से भारतीय इतिहासमें एक अमिट छाप छोड़ी है।

समाचार पत्रों की स्वतंत्रता

समाचार पत्रपर लगने वाले प्रतिबंध के अंतर्गत 1799 ई. में लॉर्ड वेलेज़लीद्वारा पत्रों का 'पत्रेक्षण अधिनियम'और जॉन एडम्स द्वारा 1823 ई. में 'अनुज्ञप्ति नियम'लागू किये गये थे। एडम्स द्वारा समाचार पत्रों पर लगे प्रतिबन्ध के कारण राजा राममोहन रायका मिरातुल अख़बार बन्द हो गया। 1830 ई. में राजा राममोहन राय, द्वारकानाथ टैगोरएवं प्रसन्न कुमार टैगोर के प्रयासों से बंगाली भाषामें 'बंगदूत'का प्रकाशन आरम्भ हुआ। बम्बईसे 1831 ई. में गुजराती भाषामें 'जामे जमशेद'तथा 1851 ई. में 'रास्त गोफ़्तार'एवं 'अख़बारे सौदागार'का प्रकाशन हुआ। लॉर्ड विलियम बैंटिकप्रथम गवर्नर-जनरलथा, जिसने प्रेस की स्वतंत्रता के प्रति उदारवादी दृष्टिकोण अपनाया। कार्यवाहक गर्वनर-जनरल चार्ल्स मेटकॉफ़ ने 1823 ई. के प्रतिबन्ध को हटाकर समाचार पत्रों को मुक्ति दिलवाई। यही कारण है कि उसे 'समाचार पत्रों का मुक्तिदाता'भी कहा जाता है।

मैटकॉफ़ का कथन

1830 में भारतके तत्कालीन कार्यवाहक गवर्नर-जनरल सर चार्ल्स मेटकॉफ़ ने लिखा था कि- "ग्रामीण समुदाय गणतांत्रिक हैं और उनके पास वह सब कुछ है, जिसकी उन्हें जरूरत है और ये गांव किसी भी विदेशी संबंध से मुक्त हैं। कई राजे-महाराजे आए और गए, क्रांतियाँ होती रहीं, लेकिन ग्रामीण समुदाय इस सब से अछूता रहा। ग्रामीण समुदायों की शक्तियाँ इतनी थी, मानो सब के सब अपने आप में एक अलग राज्य हों, मेरे विचार से तमाम आक्रमणों के बीच भी भारतीय लोगों के बच पाने का मुख्य कारण भी यही रहा। जिस तरह की आज़ादी और स्वतंत्रता में यहाँ के लोग प्रसन्नता से जी रहे हैं, उसमें प्रमुख योगदान इस व्यवस्था का ही है। मेरी इच्छा है कि गांवों के इस संविधान को कभी छेड़ा न जाए और हर वह खतरा, जो इस व्यवस्था को तोड़ने की दिशा में ले जाता हो, उससे सावधान रहा जाए"लेकिन दुर्भाग्यवश ऐसा नहीं हो सका।[1]


पन्ने की प्रगति अवस्था
आधार

प्रारम्भिक



माध्यमिक



पूर्णता



शोध


टीका टिप्पणी और संदर्भ

  1. निकलना ही पड़ा सिद्धार्थ को(हिन्दी)। । अभिगमन तिथि: 01 जुलाई, 2013।

संबंधित लेख

प्रमुख विषय सूची


गणराज्यकलापर्यटनजीवनीदर्शनसंस्कृतिप्रांगणब्लॉगसुझाव दें
इतिहासभाषासाहित्यविज्ञानकोशधर्मभूगोलसम्पादकीय


Image may be NSFW.
Clik here to view.
Book-icon.png
संदर्भ ग्रंथ सूची

वर्णमाला क्रमानुसार लेख खोज

अं
क्षत्रज्ञश्रअः




Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles