Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

आर के लक्ष्मण

$
0
0




आर. के. लक्ष्मण
जन्म23 अक्टूबर 1921 (आयु 93)
मैसूर, भारत
व्यवसायव्यंग-चित्रकार
हस्ताक्षर
रासीपुरम कृष्णस्वामी लक्ष्मण (जन्म: २३ अक्टूबर १९२१, मैसूर), संक्षेप में आर. के. लक्ष्मण, भारत के एक प्रमुख व्यंग-चित्रकारहैं। आम आदमी की पीड़ा को अपनी कूँची से गढ़कर, अपने चित्रों से तो वे पिछले अर्द्ध शती से लोगों को बताते आ रहे हैं; समाजकी विकृतियों, राजनीतिक विदूषकों और उनकी विचारधारा के विषमताओं पर भी वे तीख़े ब्रश चलाते हैं। लक्ष्मण सबसे ज़यादा अपने कॉमिक स्ट्रिप "द कॉमन मैन"जो उन्होंने द टाईम्स ऑफ़ इंडिया[1]में लिखा था, के लिए प्रसिद्ध है।

अनुक्रम

जन्म और बाल्यावस्था:

आर के लक्ष्मण का जन्म मैसूरमें हुआ था। उनके पिता एक स्कूल के संचालक थे और लक्ष्मण उनके छः पुत्रो में सबसे छोटे थे। उनके बड़े भाई आर. के. नारायण[2]एक प्रसिद्ध उपन्यासकार है और केरल के एम् जे विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर है।
बचपन से ही लक्ष्मण को चित्रकलामें बहुत रूचि थी। वे फर्श, दरवाज़ा, दीवार, आदि में चित्र बनाते थे। एक बार उन्हें अपने अध्यापक से पीपल के पत्तेके चित्र बनाने के लिए शभाशी भी मिला था, तबसे उन्होंने एक चित्रकार बनना चाहा। वे ब्रिटन के मशहूर कार्टूनिस्ट सर डेविड लौ[3]से बहुत प्रभावित हुए थे। लक्ष्मण अपने स्थानीय क्रिकेट टीम "रफ एंड टफ एंड जॉली"के कप्तान थे और उनके हरकतों से प्रेरित होकर, उनके बड़े भाई ने "डोडो दमणिमेकर"और "द रीगल क्रिकेट क्लब"जैसे कहानियों को लिखा।
उनका सुखद बचपन तब हिल गया था जब उनके पिता पक्षाघात के शिखार बने और उसके एक ही साल बाद उनका देहांत हो गया। तब लक्ष्मण ने स्कूली शिक्षा को जारी रखा पर घर के बाकी बड़ो की ज़िम्मेदारी बड़ गयी।
हाई स्कूल के बाद, लक्ष्मण आर्ट, ड्राइंग और पेंटिंग के बारे में उनकी आजीवन हितों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद कर मुंबई के जेजे स्कूल के लिए आवेदन किया, लेकिन कॉलेज के डीन ने उनको लिखा की उनके चित्रों में वह बात नहीं था जिससे वह उन्हें अपने कॉलेज में दाखिला दे सके और उनके आवेदन को अस्वीकार कर दिया। बाद में उन्होने मैसूर विश्वविद्यालय[4]से बी एउतीर्ण किया। इसी दौरान उन्होंने अपने स्वतंत्र कलात्मक गतिविधियों को भी जारी रखा और स्वराज्यपत्रिका एवं एक एनिमेटेडचित्रके लिए अपने कार्टूनो का योगदान दिया।

व्यवसाय:

लक्ष्मण पहले-पहले स्वराज्यऔर ब्लिट्जजैसे पत्रिकाओ के लिए काम करते थे। जब वे मैसूर के महाराजा कॉलेजमें पढ़ रहे थे, तब वे अपने बड़े भाई आर.के. नारायण के कहानियों का वर्णन "द हिन्दू"पत्रिका में करते थे और स्थानीय पत्रिका "स्वतन्त्रता"के लिए राजनेतिक कार्टूनो को भी छुड़ाया करते थे। लक्ष्मण कन्नड़ के हास्य पत्रिक "कोरावंजी"के लिए भी कार्टूनो को छुड़ाया करते थे। संयोग से, कोरावंजी को अलोपथ डॉ॰ एम्. शिवरामने सन्न १९४२ में स्थापित किया था जो स्वयं, हास्य को प्रोत्साहित करते थे। उन्होंने तो इस मासिक पत्रिका को हास्य और व्यंग्य कार्टूनो के लिए ही समर्पित किया था। डॉ॰ शिवराम स्वयं कन्नड़ के एक पख्यात टीटोलीय थे और उन्होंने लक्ष्मण को बहुत प्रोत्साहित किया। लक्ष्मण मद्रास के जेमिनी स्टूडियोज में गर्मियों के छुट्टी में काम करते थे। उनकी पहली पूर्वकालिक नौकरी एक राजनीतिक कार्टूनिस्ट के रूप में "द फ्री प्रेस जॉर्नल", मुम्बईमें था। श्री बाल ठाकरे[5]उनके सहयोगी थे। बाद में लक्ष्मण को "द टाइम्स ऑफ़ इंडिया"पत्रिका में नौकरी मिली और उन्होंने वहाँ पचास वर्षोंसे भी अधिक काम किया।
लक्ष्मण ने १९५४ में एशियन पैंट्स ग्रुप के लिए एक लोकप्रिय शुभकर "गट्टू"को बनाया। उन्होंने कुछ उपन्यास भी लिखे है। उनके कार्टूनों को "मिस्टर एंड मिसेस ५५"नामक हिंदी चित्र और "कामराज"नामक तमिल चित्र में दिखाए गए है। उनके रचनाओ में वह रेखाचित्र भी शामिल है जो "मालगुडी डेज", जो श्री आर. के. नारायण द्वारा लिखित उपन्यास का टेलीविज़न अनुकूलन के लिए तैयार किये गए थे।
सिम्बायोसिस अंतराष्ट्रीय विश्वविद्यालय में आर. के. लक्ष्मण के नाम पर एक कुर्सी भी है।

निजी ज़िन्दगी:

आर. के. लक्ष्मण का पहला विवाह भरतनाट्यम नर्तकी और सिनेमा अभिनेत्री कमला लक्ष्मणसे हुआ था (विवाह से पहले उन्हें बेबी कमला और कुमारी कमला के नमो से जाना जाता था)। उनसे तलाक के बाद, आर. के. लक्ष्मण ने फिर विवाह किया और उनके दूसरे पत्नी (जो एक लेखिका है) का नाम भी कमलाथा। फिल्मफेयर, एक सिनेमा पत्रिका के कार्टून सीरीज "द स्टार ऐ हाव नेवर मेट"में उन्होंने कमला लक्ष्मण की एक कार्टून बनाकर उसको यह शीर्षक दिया "द स्टार ओनली ऐ हाव मेट"
सितम्बर २००३ में, लक्ष्मण ने एक स्ट्रोक के प्रभाव के कारण अपनी बाई ओर से रुक छोड़ दिया। वे इस आघात से कुछ दूर तक उबर पाये है। २०१२ अक्टूबर में, लक्ष्मण ने अपनी ९१व जन्मदिन को पुणे में मनाया।अप्ने निवास मे एक निजि सभा के दोरान, लक्ष्मण ने केक को काटा और उनके एक आराधक राजवर्धन पाटिल ने उन्हे "द ब्रेनी क्रो"नामक एक व्रित्छित्र को प्रस्तुत किया, जो इन्की सब्से पसन्दीदा पक्षी के जीवन और अस्तित्व के बारे मे था। शिव सेना प्रमुख श्री बाल ठाकरे, जो अतीत मे कार्टूनिस्ट के रूप मे लक्ष्मण के सहयोगी थे, ने उन्हे जन्मदिन की शुभकामनाये भेजे। इस दिन मे वैग्यानिक श्री जयन्त नार्लिकर[6]और सिम्बायोसिस विश्वविध्यालय के चान्सेल्लर श्री एस. बी. मजुम्दार ने भी उन्हे शुभकाम्नाये भेजे।

सम्मान एवं पुरस्कार:

किताबें:

  • दि एलोक्वोयेन्ट ब्रश
  • द बेस्ट आफ लक्षमण सीरीज
  • होटल रिवीयेरा
  • द मेसेंजर
  • सर्वेन्ट्स आफ इंडिया
  • द टनल आफ टाईम (आत्मकथा)

मल्टी-मीडिया:

  • इंडिया थ्रू थे आईज ऑफ़ आर. के. लक्ष्मण-देन टू नाउ (सीडी रोम)
  • लक्ष्मण रेखास-टाइम्स ऑफ़ इंडिया प्रकाशन
  • आर. के. लक्ष्मण की दुनिया- सब टीवी पर एक शो

सन्दर्भ:



Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles