Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

मोहक प्रयाग जी की मन मोहक यादें / त्रिलोकदीप

$
0
0



भाई प्रयाग शुक्ल 80 के हो गए ?
    भाई Trilok Deep जी की सूचना है कि प्रयाग शुक्ल जी अब श्रेष्ठ  की श्रेणी में आ गए , संभ्रांत और भद्र तो पहले से ही हैं ।
    प्रयाग जी दिनमान में थे , हम बतौर ट्रेनी भर्ती हो रहे थे , गोकि हमारी मुलाकात पूरे दिनमान से पहले ही हो चुकी थी । संपादक रघुवीर सहाय जी , मुख्य उप पर बैठे  , सर्वेश्वर दयाल सक्सेना जी ,  प्रयाग जी इन सब से पारिवारिक रिश्ता की तरह मिलना था ।
     प्रयाग जी 80 के हो ही नही सकते । 40 और 50 के फेटे में बने रहेंगे , यह उनकी निजी कंजूसी है वो शख्स धड़ा धड़ जिंदगी कैसे खर्च कर सकता है जो शब्द तक जल्दी नही ख़र्चता । आप प्रयाग जी की रपट , कविता , रिपोर्ट या सम्पादकीय कौशल देख कर प्रयाग जी से अभिभूति हुए और मिलने का मौका भी मिल गया तो आपको बहुत निराशा होगी । आप बीस सतर बोले , प्रयाग जी बिल्कुल चुप बैठे हैं , आप जिस विषय पर बोल रहे हैं प्रयाग जी उसे सुन रहे हैं इसका जवाब उनकी मोहक मुस्कान से मिलेगा या चमकती आंख की पुतली बता देगी । ये आंख और मुस्कान न होती तो यकीनन आप को लगता कि ये प्रयाग जी का मूर्तिशिल्प है ।
    प्रयाग जी से हमारी पटती  भी खूब थी , अब दूरी पर भले हैं लेकिन अभी भी बातचीत होती रहती है । प्रयाग जी कला पर लिखते थे , इसलिए भी थोड़ी ज्यादा उत्सुकता के  साथ हम मिलते रहे ।  अभी हाल ही में जब माला रॉय   Mala Royने दिल्ली के आइफेक्स में एक बड़ी प्रदर्शनी आयोजित किया , जिसमे हम भी बतौर एक पेंटर शामिल रहे , उस प्रदर्शनी में प्रयाग जी  आये रहे ।
     प्रयाग जी को जन्मदिन की अशेष बधाई ।

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>