Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

मैं कौन हूँ / सीमा मधुरिमा

$
0
0




""""मैं कौन हूँ """

तुमने पूछा ,"मैं कौन हूँ"
तो सुनों , मैं हूँ तथाकथित
नारी शक्ति
जिसे तुम पूजते हो
कभी दुर्गा बनाकर तो कभी काली ,
अपने मतलब के लिए ,
मांगते हो ढेरों आशीर्वाद ,
और अगले ही पल देते हो
इसी शक्ति को गाली ,
कभी छोटे कपड़े पहने देख ,
कभी ऑटो बस में खचाखच
भीड़ का फायदा देख ,
कर देते हो निगाहों से बलात्कार
उसके स्वाभिमान का ,
कराते हो अहसास उसे हरपल ,
की आज भी वह घर के चारदीवारों के
अंदर बंद होने की चीज है ,
हाँ , मैं वही हूँ
जिसने जन्म लेते ही
महसूस किया अनादर ,
कभी पिता से जो जन्मदाता था ,
कभी दादा दादी से
जिन्हें घर के चिराग की
आशा थी , जो मेरे आते ही बुझ गयी ,
कभी माँ से भी जिसे अफ़सोस हो जाता है
एक बेटा न पाने का ,,
हाँ मैं वही हूँ , जिसके कोख में आते ही
शुरू हो जाता है जांचों का सिलसिला ,
कहीं मैं आ तो नहीं गयी
बिन इक्षा ,
हाँ मैं वही हूँ , जिसके पालन पोषण में
हरपल दिखता है घरवालों की आँखों में डर ,
कभी स्कूल भेजते , कभी कॉलेज भेजते ,
हाँ मैं वही हूँ , जिसे छुपाना ही पड़ जाता है ,
आधी से ज्यादा इक्षाएं
, रहना पड़ जाता है ,
मौन ,
करना पड़ता है स्वीकार
घर वालों का अधिकार ,
हाँ मैं वही हूँ , जिसे भेज दिया जाता है एक
अनजान घर बताकर ससुराल
 और अपेक्षा की
जाती है निभाये हर रिश्ता शिद्दत से ,,
हाँ , मैं हूँ नारी शक्ति जिसके बिना
रहते हो तुम अधूरे ----
फिर भी न स्वीकारते अस्तित्व ,
मुझसे ही होते हो तुम पूरे ,
और हमें ही बना देते हो
असहाय ,
हाँ मैं वही एक नारी शक्ति हूँ ,
जिसका तुम कर जाते हो सौदा   ,
और कराते हो अहसास की मुझसे बड़ी
ताकत तो पैसे की है , फिर मैं कैसे हुई शक्ति ????
क्या बताओ मैं शक्ति हूँ ???
अब मैं तुमसे प्रश्न पूछती हूँ की
बताओ मैं कौन हूँ।????

सीमा "मधुरिमा"

Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>