Quantcast
Channel: पत्रकारिता / जनसंचार
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

बहुत जरूरी उपयोगी

$
0
0

 VERY VERY इम्पोर्टेन्ट 

  

हो सकता है यह बातें उपयोग लायक हों और लाभकारी सिद्ध हो जाएं।

*आप शायद नहीं जानते कि आपके मोबाइल फोन से क्या क्या किया जा सकता है ?*

आपातकाल में मोबाइल फोन वास्तव में आपके रक्षक की भूमिका निभा सकता है ।

1. *आपातकालीन सेवा* - पूरे विश्व में मोबाइल सेवा के लिए 112 आपातकालीन नंबर है । अगर आप मोबाइल नैटवर्क के बाहर हैं तो 112 डायल करने से मोबाइल उस क्षेत्र में उपलब्ध नैटवर्क को तलाश कर उससे जुड़ जाएगाऔर आप इमरजेंसी नंबर डायल कर सकेंगे । अगर आपका फोन लॉक है तो भी 112 नंबर डायल किया जा सकता है । यह नंबर सभी फ़ोन से विश्व के सभी नैटवर्क पर डायल हो सकता है और यह सेवा मुफ्त है ।

2. *अगर आपकी कार की चाबी अंदर हो और कार का दरवाजा बंद हो जाए* -

अगर आपकी चाबी रहित कार की रिमोट वाली चाबियां अंदर ही हों और गलती से दरवाजा बंद हो कर लॉक हो जाए और आप घर से दूर हों तब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, ना ही किसी को घर से चाबी लेकर बुलाने की जरूरत है । अपने घर किसी सदस्य को फोन करें और उससे कहें की वो घर में उपलब्ध कार की चाबी का

 *अनलॉक* बटन उसके फोन के पास ले जाकर दबाए और आप अपने मोबाइल को कार के दरवाजे से लगभग एक फुट की दूरी पर रखें आपके मोबाइल पर सिग्नल आएगा और कार का दरवाजा खुल जाएगा । इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपकी कार घर से कितनी दूर है ।

एक प्रयोगकर्ता ने बताया है कि उन्होंने सिडनी से पर्थ जाने पर इस तकनीक का उपयोग किया था । उस समय उनकी कार और घर के बीच की दूरी लगभग 3940 किलोमीटर थी ।


3. *अगर आपके मोबाइल की बैटरी बिलकुल डाउन हो गई हो* -


 और डाउन बैटरी को चार्ज करने का साधन नहीं हो तो भी बैटरी में कुछ छुपी हुई पावर रहती है इसे एक्टीवेट करने के लिए *3370# दबाएं । इसे तभी करें जब फोन की बैटरी बिलकुल डाउन हो गई हो । ऐसा करने से फोन फिर से चालू हो जाएगा और फ़ोन में 50% बैटरी दिखेगी । जब आप अपना मोबाइल चार्ज करेंगे तो यह रिज़र्व बैटरी भी चार्ज हो जाएगी । यह सूचना अक्सर मोबाइल के मैनुअल में बारीक अक्षरों में छपी होती है जिस पर लोग ध्यान ही नहीं देते ।


4. *चोरी हो गए मोबाइल फोन को बंद करना*


- अपने फोन का IME नंबर जानने के लिए *#06# दबाएं, आपके फ़ोन की स्क्रीन पर 15 अंकों का नंबर आएगा, जो की सिर्फ आपके फ़ोन के लिए होगा । इसे लिखकर कहीं सुरक्षित स्थान पर रख लें । अगर कभी आपका फ़ोन चोरी हो जाए तो यह IME नंबर अपने सर्विस प्रोवाइडर को बताएं तो वे आपके फ़ोन को ब्लॉक कर सकेंगे । इसके बाद अगर चोर फ़ोन की सिम बदल कर दूसरी सिम भी लगाएगा तो आपका फ़ोन चालू नहीं होगा । अगर आपका फ़ोन वापिस नहीं भी मिला तो कम से कम उसका दुरुपयोग तो नहीं हो सकेगा ।

अगर सभी लोग इस सेवा का उपयोग करें तो चोर फ़ोन चोरी करना ही बंद कर देंगे ।


5. *ATM के PIN नंबर को उलटकर में लाना* -


 अगर कोई आपको जबरदस्ती ATM से पैसे निकालने के लिए मजबूर करे तो आप एटीएम मशीन में कार्ड लगाकर उसमें आपका पिन नंबर उल्टा पंच करें । जैसे आपका पिन नंबर है 1234 तो आप 4321 नंबर पंच करें । एटीएम का सिस्टम समझ लेगा कि लगे हुए कार्ड में पिन उल्टा पंच किया गया है । *एटीएम मशीन फिर भी पैसे तो निकलेगी मगर आपसे जबरन पैसे निकलवाने वाले की जानकारी में आए बगैर उस स्थान की पुलिस को सूचना मिल जाएगी वह सक्रिय हो जाएगी ।

कानूनन यह सुविधा सभी एटीएम में रहती है । यह सूचना अपराध रोकने के लिए बताई भी जाती है मगर लोग इससे अनभिज्ञ होने से इसका उपयोग नहीं कर पाते* ।




Viewing all articles
Browse latest Browse all 3437

Trending Articles



<script src="https://jsc.adskeeper.com/r/s/rssing.com.1596347.js" async> </script>