प्रयागराज में आज का दिन…अजीत विक्रम सिंह उर्फ़ गुड्डू भाई के सौजन्य से जमाने बाद नेतराम की दुकान के ज़रिए इलाहाबाद की नमकीन आत्मा का कुछ अंश अपन के अंदर एक्टिवेट हुआ। सुबह सबेरे दिन की शुरुआत अगर नेतराम की सौ रुपये वाली चार पूड़ी तीन सब्ज़ी चटनी रायता युक्त प्लेट से हो और टॉपअप में सौ सौ ग्राम दही जलेबी मिल जाए तो पूरा दिन शुभ शुभ ही गुजरता है।
तभी तो जाने माने वकील, चर्चित मानवाधिकारवादी और इविवि छात्रसंघ के अध्यक्ष रहे एडवोकेट के के राय के यहाँ अपने केस की फाइल लेकर पहुँचा तो फ़ौरन टाइपिस्ट को बोल बोल कर याचिका तैयार करवा दिया।
Clik here to view.
